ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को दूसरे टी20 मुकाबले में 3 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से विजयी बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 9 विकेट पर 124 रन बना पाई। जवाबी पारी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18वें ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यह फैसला सही साबित हुआ। श्रीलंका के ओपनर गुनाथिलका और पथुम निसंका क्रमशः 4 और 3 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद असलंका और कुसल मेंडिस ने मोर्चा संभाला। दोनों अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे। असलंका 39 और मेंडिस 36 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से श्रीलंकाई टीम की स्थिति खराब हो गई। एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए और श्रीलंका की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट पर 124 रनों का मामूली स्कोर हासिल कर पाई। केन रिचर्डसन ने 4 और झाई रिचर्डसन ने 3 विकेट झटके। मैक्सवेल को भी 2 विकेट मिले।
जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान आरोन फिंच का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह 24 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मिचेल मार्श 11 और स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर ने भी 21 रन बनाए। लगातार अंतराल अपर ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट भी गिरे लेकिन कम स्कोर के कारण इसका असर नहीं पड़ा। मैथ्यू वेड ने क्रीज का एक छोर थामकर रखा और वह नाबाद 26 रन बनाकर लौटे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 126 रन बनाते हुए मैच जीतने के अलावा सीरीज भी अपने नाम कर ली। श्रीलंका के लिए हसारंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की टीम दो मैच लगातार जीत चुकी है। अब सीरीज में तीसरा मैच बाकी है।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका: 124/9
ऑस्ट्रेलिया: 126/7