SA vs AUS : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जिताऊ पारी के बाद मार्नस लैबुशेन की बड़ी प्रतिक्रिया, वर्ल्ड कप में चयन न होने को लेकर कही अहम बात 

मार्नस लैबुशेन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मैच विनिंग पारी खेली (Photo Courtesy - Cricket Australia X)
मार्नस लैबुशेन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मैच विनिंग पारी खेली (Photo Courtesy - Cricket Australia X)

मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने गुरुवार को शानदार पारी खेलकर ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) पर तीन विकेट की जीत दिलाई। लैबुशेन ने 93 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए उनको प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने ब्‍लोएमफोंटीन में खेले गए पहले वनडे में पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49 ओवर में 222 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 40.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

मार्नस लैबुशेन ने प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने के बाद कहा, 'काफी उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा। थोड़ा अनजान अनुभव था। मेरी मां ने पिछली रात कहा कि मैं खेलूंगा। मैंने कहा कि मैं टीम में नहीं हूं। कनकशन के कारण कुछ अलग चीज हुई और मुझे बल्‍लेबाजी का मौका मिला।'

मार्नस लैबुशेन ने आगे कहा, 'मैंने पिछले 10-12 वनडे में जिस तरह बल्‍लेबाजी की, उससे निराश हूं। मैंने कुछ गलत चीजों को सही करने की कोशिश की। स्पिन और पेस के खिलाफ अपनी तकनीक में सुधार किया। मुझे कल रात अपनी बल्‍लेबाजी को लेकर जरा भी दबाव नहीं था। अच्‍छा हुआ कि सब सही हुआ और मैं बेहतर बल्‍लेबाजी कर सका। एश्‍टन एगर के साथ अविश्‍वसनीय साझेदारी हुई। मैं उनके शांत रवैये से काफी प्रभावित हुआ। हमने दक्षिण अफ्रीका के गलती करने का इंतजार किया और फिर मैच खुल गया।'

मार्नस लैबुशेन ने इस दौरान वर्ल्‍ड कप में नहीं चुने जाने पर भी अपनी चुप्‍पी तोड़ी। दाएं हाथ के कंगारू बल्‍लेबाज ने कहा, 'वर्ल्‍ड कप में चयन मेरी जिम्‍मेदारी नहीं है। मेरा काम है कि टीम के लिए अपना योगदान दूं। जो भी हुआ वो मेरे नियंत्रण में नहीं था। मगर मैं जीत से खुश हूं।'

लैबुशेन ने साथ ही कहा, 'मेरा दिन विशेष बन गया क्‍योंकि मैं नहीं खेल रहा था, लेकिन मेरी मां मैच देखने आईं। मैं खुश हूं कि मेरा परिवार बड़े तौर पर मेरा समर्थन करता है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now