SA vs AUS : दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में रौंदने के बाद मिचेल मार्श ने इस ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

KFC T20 International: Australia Captains Press Conference
ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से मात दी

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को पहले वनडे में 58 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से रौंद दिया। मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने इस जीत के साथ ही पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

ब्‍लोएमफोंटीन में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49 ओवर में 222 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 40.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। ऑस्‍ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका कनकशन सबस्‍टीट्यूट बनकर आए मार्नस लैबुशेन ने निभाई। उन्‍होंने 93 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। लैबुशेन को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान मिचेल मार्श ने मैच के बाद मार्नस लैबुशेन की जमकर तारीफ की। मार्श ने कहा, 'मुश्किल से मिली जीत। लड़कों ने अविश्‍वसनीय प्रदर्शन किया। हमने शुरुआत में कुछ विकेट गंवाए, लेकिन इरादा दिखाते हुए मैच जीता। मैं निडर सोच के साथ खेलने के लिए खुश हूं। हम भाग्‍यशाली रहे कि मार्नस लैबुशेन बल्‍लेबाजी करने आए और हमें जीत दिलाई।'

मार्श ने आगे कहा, 'इस जिम्‍मेदारी के लिए मार्नस लैबुशेन उपयुक्‍त व्‍यक्ति थे। वो जब भी खेलने आते हैं, अपना सब कुछ झोंक देते हैं। उन्‍होंने क्‍लास पारी खेली। अब चार मैच बचे हैं। हम लगातार जीतना पसंद करेंगे। हमने गेंदबाजी में अच्‍छा प्रदर्शन किया और परिस्थितियों का अपने हिसाब से फायदा उठाया।'

मिचेल मार्श से इस दौरान पूछा गया कि मार्नस लैबुशेन को वर्ल्‍ड कप में चुना जाना चाहिए तो ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने कहा, 'मैं भाग्‍यशाली हूं कि कार्यवाहक कप्‍तान हूं। मुझे इस तरह के कोई फैसले नहीं लेने हैं।'

ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब दूसरा वनडे शनिवार को ब्‍लोएमफोंटीन में ही खेला जाएगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई थी। तब ऑस्‍ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now