बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ़्रीकी टीम (South Africa Team) ने 5 विकेट पर 278 रन का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज काइल वेरेयन्ने 10 और वियान मल्डर बिना खाता खोले क्रीज पर थे। डीन एल्गर और कीगन पीटरसन के अलावा टेम्बा बवुमा ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले विकेट के लिए सैरेल एर्वी और डीन एल्गर ने अर्धशतकीय भागीदार की। दोनों ने मिलकर 52 रन जोड़े। इस बीच एर्वी 24 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। कप्तान एल्गर ने आगे से बल्लेबाजी में लीड करते हुए अर्धशतक जमाया और 70 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।
कीगन पीटरसन ने भी अच्छी शुरुआत करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने टेम्बा बवुमा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। पीटरसन 64 रन बनाकार आउट हो गए। बवुमा ने भी क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जमाई। वह 67 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। रयान रिक्लेटन अच्छी शुरुआत को कन्वर्ट करने में सफल नहीं रहे। वह 42 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ़्रीकी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 278 रन तक पहुंचा। वेरेयन्ने 10 और मल्डर बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश के गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। खालिद अहमद 2 विकेट झटकने में सफल रहे।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 278/5