दक्षिण अफ्रीका और बंगलादेश के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट (SA vs BAN) मैच में प्रोटियाज टीम ने 332 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। चौथी पारी में 413 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम महज 80 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच हार गई। चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज एक बार फिर मेहमान टीम के लिए सिरदर्द साबित हुए और उन्होंने 7 विकेट चटकाए। महाराज को मैच में 9 विकेट लेने और 84 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच तथा पूरी सीरीज में 16 विकेट लेने और 108 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
मैच के चौथे दिन 27/3 के स्कोर से आगे खेलते हुए बांग्लादेश को चौथा झटका मुशफिकुर रहीम के रूप में लगा। वह 1 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने। कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान मोमिनुल हक़ भी अपने 5 रन के स्कोर बिना कोई बढ़ोत्तरी किये पवेलियन लौट गए। यासिर अली अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें साइमन हार्मर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। लिटन दास और मेहदी हसन ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे। दोनों बल्लेबाज क्रमशः 27 और 20 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी के दो बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह पूरी टीम 23.3 ओवर में 80 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 7 और साइमन हार्मर ने 3 विकेट चटकाए।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 453 रन बनाये थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 217 रन पर सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 176 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज प्रोटियाज स्पिनरों के सामने नाकाम रहे और टीम मैच हार गई।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका: 453/10, 176/6
बांग्लादेश: 217/10, 80/10