दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट 139 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम 30 और यासिर अली 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम मेजबान टीम से 314 रन पीछे है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 453 रन बनाए थे।
दिन की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका की पहले दिन के स्कोर 5 विकेट पर 278 रनों से हुई। वेरेयन्ने दक्षिण अफ्रीका के छठे विकेट के रूप में 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मल्डर और केशव महाराज ने मिलकर सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। इस बीच मल्डर 33 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चले गए। हालांकि केशव महाराज ने एक छोर से लगातार रन बनाए और अर्धशतक पूरा कर लिया। उनका साथ देते हुए हार्मर ने 29 रन बनाए और दक्षिण अफ़्रीकी टीम 400 रन का स्कोर पार करने में सफल रही। केशव महाराज भी 84 रन बनाकर चलते बने और दक्षिण अफ़्रीकी टीम पहली पारी में 453 रन के बड़े स्कोर पर समाप्त हुई। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 6 विकेट झटके। उनके अलावा खालिद अहमद ने 3 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज महमुदुल हसन जॉय बिना खाता खोले आउट हो गए। यहाँ से तमीम इकबाल और नजमुल होसैन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इस बीच इकबाल 47 और नजमुल 33 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान मोमिनुल हक एक बार फिर से फ्लॉप रहे और 6 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। मुशफिकुर रहीम और यासिर अली दिन का खेल समाप्त होने तक टिके रहे। रहीम ने नाबाद 30 और यासिर अली ने नाबाद 8 रन बनाए। इस तरह बांग्लादेश का स्कोर स्टंप्स तक 5 विकेट पर 139 रन तक पहुंचा। दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मल्डर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका, पहली पारी: 453/10
बांग्लादेश पहली पारी: 139/5