बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की शानदार बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका ने सम्भलकर बल्लेबाजी की
दक्षिण अफ्रीका ने सम्भलकर बल्लेबाजी की

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच डरबन में आज शुरु हुआ पहला टेस्ट मैच खराब लाईट के कारण समय से पहले ही समाप्त हो गया। स्टंप्स तक पहली पारी में मेजबान दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 4 विकेट पर 233 रनों का स्कोर हासिल किया। काइल वेरेयन्ने 27 और टेम्बा बवुमा 53 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी ओपनरों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान डीन एल्गर और सैरेन एर्वी ने पहले विकेट के लिए 113 रनों की भागीदारी की। एल्गर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के गेंदबाज खालिद अहमद ने एल्गर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

एल्गर के आउट होने के बाद दूसरे ओपनर बल्लेबाज एर्वी भी ज्यादा देर नहीं टिके और 41 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। कीगन पीटरसन शुरुआत अच्छी करने में सफल रहे थे लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। 19 रन के निजी स्कोर पर उनको मेहदी हसन ने रन आउट कर दिया। रयान रिकेल्टन भी 21 रन बनाकर एबादत होसैन की गेंद पर चलते बने। हालांकि टेम्बा बवुमा एक छोर पर टिके रहे। काइल वेरेयन्ने ने उनका साथ दिया। दोनों दिन की अंतिम गेंद तक क्रीज पर रहे। बवुमा 53 रन और वेरेयन्ने 27 रन बनाकर नाबाद रहे। खराब लाईट के कारण खेल को रोकना पड़ा और बाद में स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 233 रन रहा। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन, खालिद और एबादत होसैन को 1-1 विकेट मिला।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 233/4

Quick Links