कगिसो रबाडा ने अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

कगिसो रबाडा ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
कगिसो रबाडा ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दक्षिण अफ़्रीकी टीम (South Africa Team) की जीत में कगिसो रबाडा की गेंदबाजी की अहम रही। रबाडा ने पांच विकेट प्राप्त करते हुए बांग्लादेश की टीम को कम स्कोर पर रोकने में अपना योगदन दिया और दक्षिण अफ़्रीकी टीम को जीत दर्ज करने में आसानी हुई। इस जीत के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

रबाडा ने कहा कि पहले विकेट के बाद गेंद दरार पर गिरने के बाद उछाल प्राप्त कर रही थी। हमें पता था कि हम गेम में हैं। हाल ही में वांडरर्स का विकेट थोड़ा असीमित उछाल वाला रहा है। जब गेंद पुरानी और नरम हो जाती है, तो दरारें उतनी भूमिका नहीं निभाती हैं। मुझे लगा कि हमने चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में गेंद को पिच किया और बल्लेबाजों को जितना संभव हो सके, खिलाने की कोशिश की और हमारे पक्ष में परिवर्तन के लिए उछाल लाने की कोशिश की। पारी के प्रत्येक सेगमेंट के लिए अलग-अलग गेम प्लान था। गेंद ग्रिप कर रही थी इसलिए हमारे तेज गेंदबाजों ने ग्रिप और उछाल हासिल करने के लिए गति में बदलाव का इस्तेमाल किया।

दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि सभी बल्लेबाज एक जैसे नहीं होते, इसलिए एक ही क्षेत्र में गेंद को पिच करने का कोई मतलब नहीं था। ध्यान में रखने के लिए बहुत सी चीजें हैं, लेकिन आपको चीजों को सरल रखना होगा। आपको अपनी रणनीति और तीव्रता पर अधिक भरोसा करने की आवश्यकता है। आप पूरी तरह आक्रामक नहीं हो सकते। आपकी बॉडी लैंग्वेज, जिस तरह से आप गेंद छोड़ते हैं, वहीं से आक्रामकता आती है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 9 विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 195 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma