कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया

कगिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
कगिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) को पराजित करते हुए पिछले मैच की हार का बदला ले लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट पर 194 रनों का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 38वें ओवर में 3 विकेट पर 195 रनों का स्कोर बनाते हुए मैच जीत लिया। कगिसो रबाडा को 5 विकेट लेने के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल 1 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। उनके बाद शाकिब अल हसन बिना खाता खोले आउट हो गए और लिटन दास 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद लगातार बांग्लादेश की टीम के विकेट गिरते चले गए। अफीफ होसैन एकमात्र बल्लेबाज रहे जो क्रीज पर टिककर खेलने में सफल रहे और उन्होंने 72 रन बनाए। मेहदी हसन के बल्ले से 38 रनों की पारी आई। इस तरह बांग्लादेश ने 9 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज जैनेमन मलान और क्विंटन डी कॉक ने मिलकर पहले विकेट के लिए 86 रनों की भागीदारी की। इस बीच मलान 26 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। डी कॉक ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 62 रन की पारी खेली। टेम्बा बवुमा क्रीज पर टिकने के बाद 37 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। काइल वेरेयन्ने 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 38वें ओवर की दूसरी गेंद तक 3 विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश: 194/9

दक्षिण अफ्रीका: 195/3

Quick Links

Edited by Naveen Sharma