बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की हालत हुई ख़राब, मुश्किल से बनाया 100 से ज्यादा का स्कोर; अनचाही लिस्ट में टीम ने बनाई जगह

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की

T20 World Cup 2024 SA vs BAN: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है, जो बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुआ है। अभी तक खेले गए मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाई है और कुछ ऐसा ही हाल दक्षिण अफ्रीका का भी हुआ, जिसने 20 ओवर में 113/6 का स्कोर खड़ा किया। इस तरह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में फुल मेंबर देश के रूप में दक्षिण अफ्रीका ने संयुक्त रूप से तीसरा सबसे कम स्कोर दर्ज किया।

Ad

बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर का हाल हुआ बेहाल

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत बेहद ख़राब ही और टीम ने पावरप्ले में ही अपने 4 बड़े विकेट गंवा दिए। ओपनिंग करने आए रीजा हेंड्रिक्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि उनके जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान एडेन मार्करम के बल्ले से 4 रन आए। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स को खाता खोलने का भी मौका नहीं मिला। इस तरह दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांचवें ओवर में ही 23/4 हो गया।

Ad

हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

मुश्किल में दिख रही दक्षिण अफ्रीका की पारी को हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने संभाला। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 79 गेंदों में 79 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। क्लासेन ने 46 और मिलर ने 29 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 113/6 का स्कोर बनाया।

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में फुल मेंबर देश द्वारा संयुक्त रूप से तीसरा सबसे कम स्कोर

दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्कोर से पाकिस्तान की बराबरी की, जिसने 9 जून को भारत के खिलाफ पूरे ओवर खेलकर 113/7 का स्कोर बनाया था। यह मुकाबला भी न्यूयॉर्क में ही खेला गया था। टी20 वर्ल्ड कप में पूरे ओवर बल्लेबाजी करने के बाद सबसे कम स्कोर बनाने वाले फुल मेंबर देशों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारत की टीम है, जिसने 2021 के संस्करण में 110/7 का स्कोर बनाया था। वहीं, टॉप पर ज़िम्बाब्वे है। ज़िम्बाब्वे की टीम ने 2012 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 93/8 का स्कोर बनाया था।

टी20 वर्ल्ड कप में पूरे ओवर खेलकर सबसे कम स्कोर बनाने वाले फुल मेंबर देशों की लिस्ट

93/8 - ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका, हंबनटोटा 2012

110/7 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई 2021

113/6 - दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क 2024*

113/7 - पाकिस्तान बनाम भारत, न्यूयॉर्क 2024

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications