दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 4 दिसंबर 2020 से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम ने मेजबान टीम को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया और अब वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड से इसी प्रकार की बल्लेबाजी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के पास वनडे में डेविड मलान नहीं होंगे, लेकिन जो रूट के अनुभव के निश्चित ही टीम को फायदा होगा।
हालांकि वनडे में दक्षिण अफ्रीका बिल्कुल अलग टीम है और उनकी टीम में जानेमन मलान और केशव महाराज की भी वापसी होगी और उनकी नजर टी20 सीरीज में मिली हार का बदला लेने पर होगी। इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार इंग्लैंड की टीम ही है, लेकिन घरेलू हालातों में मेजबान टीम को भी मुकाबले से बाहर नहीं माना जा सकता। दोनों टीमों के बीच केपटाउन में अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमें
दक्षिण अफ्रीका
क्विंटन डी कॉक, टेंबा बवुमा, रीजा हेंड्रिक्स, जानेमन मलान, डेविड मिलर, रसी वैन डर डुसेन, जॉर्ज लिंडे, जेजे स्म्ट्स, एंडाइल फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, पीट वैन बिलजन, काइल वैरेन, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टूइन, ब्यूरन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, लुंगी एनगीडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लूथो सिपामला और ग्लेनटन स्टूरमन।
इंग्लैंड
इयोन मोर्गन, लियाम लिविंगस्टन, जो रूट, जेसन रॉय, मोइन अली, टॉम करन, लुइस ग्रेगरी, क्रिस वोक्स, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, आदिल रशीद, ओली स्टोन, रीसे टॉपले और मार्क वुड।
SA और ENG की पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI
दक्षिण अफ्रीका
क्विंटन डी कॉक (कप्तान एवं विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेंबा बवुमा, रसी वैन डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडाइल फेलुकवायो, केशव महाराज, लुंगी एंगीडी, एनरिक नॉर्टजे और कगिसो रबाडा।
इंग्लैंड
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, क्रिस वोक्स, मोइन अली, टॉम करन, आदिल रशीद और मार्क वुड।
मैच डिटेल
मैच - दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, पहला वनडे
तारीख - 4 दिसंबर 2020, भारतीय समयअनुसार शाम 4:30 बजे से
स्थान - न्यूलैंड्स, केपटाउन
पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट एक बार टी20 की तरह देखने को मिल सकती है। हालांकि पेसर्स के लिए भी मदद पिच में संभव है और स्पिनर्स को अपनी लेंथ और पेस के साथ स्मार्ट रहना होगा। बल्लेबाज सेट होने के बाद नेचुरल गेम खेल सकते हैं और दोनों टीमों की नजर लक्ष्य का पीछा करने पर ही होगी
SA vs ENG पहले वनडे के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: क्विंटन डी कॉक, जॉनी बेयरस्टो, रसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, सैम बिलिंग्स, जेजे स्म्ट्स, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद।
कप्तान - क्विंटन डी कॉक, उपकप्तान - जो रूट
Fantasy Suggestion #2: क्विंटन डी कॉक, जेसन रॉय, रसी वैन डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, सैम बिलिंग्स, जो रूट, जेजे स्म्ट्स, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
कप्तान - जो रूट, उपकप्तान - क्रिस वोक्स