क्रिकेट के मैदान पर अंपायरों को हमेशा चौकन्ना रहते हुए मैच के दौरान हो रही हर गतिविधि पर ध्यान रखना होता है। उनके एक गलत फैसले से मैच का पूरा पासा पलट सकता है। लेकिन बीते दिन (27 जनवरी) दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड (SA vs ENG) के बीच खेले गए मैच में अंपायर की एक बड़ी गलती सामने आई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। जहाँ दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को खेला गया जिसमें मेजबानों ने 27 रनों से जीत हासिल की। इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी के दौरान 24वें ओवर में अंपायर मरे इरास्मस (Marais Erasmus) शॉर्ट लेग पर खड़े थे। एनरिक नॉर्टजे ने जब ओवर की पहली गेंद जेसन रॉय को डाली तब इरास्मस उल्टी दिशा में देख रहे थे। उनके हाथ में कोई चीज़ थी जिसमें वह व्यस्त थे। जैसे ही रॉय ने शॉट खेला तो अंपायर का ध्यान वापस मैच में आया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आप भी देखें वीडियो:
गौरतबल है कि दक्षिण अफ्रीका के मरे इरास्मस की गिनती आधुनिक समय के क्रिकेट में सबसे अच्छे अंपायरों में होती है, जो अपने निर्णय लेने के कौशल में बहुत अच्छे माने जाते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दी मात
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले खेलते हुए मेजबानों ने रासी वैन डर डूसेन (111 रन, 117 गेंद) के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 298/7 का स्कोर खड़ा किया।
जवाबी पारी में इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय (113 रन, 91 गेंद) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी टीम की हार नहीं टाल पाई। मेहमान टीम 44.2 ओवरों में 271 रनों पर सिमट गई और अफ्रीकी टीम 27 रनों से मैच जीत गई।