SA vs IND: प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अर्शदीप सिंह ने कप्‍तान केएल राहुल को दिया धन्‍यवाद, खास वजह आई सामने 

South Africa India Cricket
अर्शदीप सिंह ने पहले वनडे में केवल 37 रन देकर पांच विकेट लिए

भारतीय टीम (India Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ पहले वनडे को अपने लिए यादगार बनाया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 10 ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसकी मदद से भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को केवल 116 रन पर ऑलआउट कर दिया।

Ad

अपने वनडे करियर का चौथा मुकाबला खेल रहे अर्शदीप सिंह पर विकेट लेने का दबाव था। उन्‍होंने तीन वनडे मैच में एक भी विकेट नहीं लिया था। 24 साल के अर्शदीप ने रविवार को अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए और प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

अर्शदीप सिंह पर थकान हावी हुई। उन्‍हें इस बात का एहसास नहीं था कि वांडरर्स ऊंचाई पर बना है। शुरुआती चार ओवर करने के बाद उन्‍हें सांस लेने में हल्‍की तकलीफ हुई। प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद अर्शदीप सिंह ने कहा, 'थोड़ी सूजन महसूस हुई, लेकिन पिच से मिल रही मूवमेंट से खूब मजा आया। मुझे ऊंचाई का अंदाजा कुछ ओवर के बाद समझ आया, जब सांस लेने में तकलीफ हुई। मैंने पिछले साल की तुलना में अपने ऊपर काफी काम किया, जिसका फायदा मिला।'

भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'निजी तौर पर मुझे बहुत अच्‍छा महसूस हो रहा है क्‍योंकि जब आप खेलते हैं तो देश के लिए खेलने का सपना देखते हैं। मैं अपनी भूमिका का आनंद उठा रहा हूं और साथ ही राहुल भाई को धन्‍यवाद देना चाहता हूं। उन्‍होंने कहा था कि मुझे दमदार वापसी करनी होगी और पारी में पांच विकेट लेने का लक्ष्‍य बनाना होगा।'

अर्शदीप सिंह ने आने वाले दो मैचों के लिए अपनी रणनीति का खुलासा भी किया। उन्‍होंने कहा, 'यह मैच का आनंद उठाने के बारे में है। जब हम केबरहा जाएंगे तो हमें जानने की जरुरत होगी कि वहां क्‍या काम करेगा और वहां भी अच्‍छे नतीजे की उम्‍मीद करनी होगी।'

बता दें कि जोहानसबर्ग में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश सीरीज अपने कब्‍जे में करने की होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications