SA vs IND : विराट कोहली ने स्टुअर्ट ब्रॉड के टोटके का इस्तेमाल करके टीम इंडिया को दिलाई सफलता, वीडियो आया सामने 

Neeraj
Photo Courtesy: AP/Twitter
Photo Courtesy: AP/Twitter

दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए टीम इंडिया 245 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद डीन एल्गर ने टोनी डी जोरजी (Tony de Zorzi) 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। जसप्रीत बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़कर भारतीय टीम को जोरजी के विकेट के रूप में दूसरी सफलता दिलाई। हालांकि, इस विकेट से ठीक पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

11 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को एडेन मार्करम के विकेट के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जोरजी ने एल्गर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और पहले सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाजों को विकेट लेने का दूसरा मौका नहीं दिया। दूसरे सेशन में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाये। एक समय पर भारतीय गेंदबाजों के लिए इस जोड़ी को तोड़ना काफी जरुरी हो गया था और इस काम को जसप्रीत बुमराह ने 29वें ओवर में पूरा किया।

उनके ओवर की तीसरी गेंद पर जोरजी ने चौका लगाया, जिसके बाद विराट कोहली विकेटों के पास आये और उन्होंने बेल्स की अदला-बदली की। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने बाएं हाथ के बल्लेबाज जोरजी को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया। 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने 28 रन बनाये।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि एशेज 2023 में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भी इस तरह के टोटके का प्रयोग करते हुए देखा गया था और दोनों मौकों पर उनकी टीम को विकेट मिली थी। यह वाकया उस समय काफी चर्चा में भी रहा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now