भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम जमकर तैयारियां कर रही है। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ-साथ कई अन्य प्रमुख खिलाड़ियों की भी वापसी हो रही है। इस बीच पहले मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम के अभ्यास सत्र एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी बल्लेबाज जमकर पसीना बहा रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम मैदान पर जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। वीडियो में सभी बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
टेस्ट की तैयारियों को देखते हुए सभी खिलाड़ी गेंद को छोड़ते हुए भी दिख रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी पिच को भी भांपते हुए दिख रहे हैं। फैंस इस वीडियो में सभी खिलाड़ी की प्रैक्टिस देख काफी खुश नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना काफी मुश्किल भरा होगा। अफ्रीकी परिस्थितियों में भारतीय टीम का टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होगा। हालांकि टीम की तैयारियों को देखते हुए यही लग रहा है कि भारतीय टीम इस कड़ी चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दक्षिण अफ्रीकी परस्थितियों में भारतीय बल्लेबाज किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद यह पहली बार होगा जब रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे। दोनों दिग्गज अपनी वर्ल्ड कप की वाली बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।