केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया (SA vs IND) ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। इस मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में मेन इन ब्लू की ये पहली जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने केप टाउन में छह मैच खेले थे, जिसमें उन्हें चार में हार का सामना करना पड़ा था और दो मैच ड्रा रहे थे। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की।
इस मुकाबले में पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और पूरी टीम महज 55 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने 153 रन बनाकर 98 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी। प्रोटियाज टीम ने अपनी दूसरी पारी में 176 रन बनाकर मेहमान टीम को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केप टाउन में टीम इंडिया की पहली जीत और सीरीज ड्रॉ होने को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।
आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 5 दिन में खत्म की।)
(आप न्यूलैंड्स, केप टाउन में टेस्ट जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान को देख रहे हैं।)
(भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत, टेस्ट के सबसे छोटे प्रारूप में।)
(केप टाउन में भारत की पहली टेस्ट जीत। गौरवान्वित क्षण टीम इंडिया को बधाई। जबरदस्त जीत।)
(भारत का दूसरा टेस्ट मैच जीतना और सीरीज बराबर करना किसी ऐतिहासिक लम्हें से कम नहीं है, शाबाश टीम इंडिया।)
(टीम इंडिया को बधाई।)
(टेस्ट मैच 7 विकेट से जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई। नए साल का स्वागत टीम इंडिया ने जीत के साथ किया।)
(भारत ने इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट जीता। टीम इंडिया को बधाई।)
(जीत गई है टीम इंडिया, मुबारक हो।)