सेंचूरियन में खेले गए दूसरे वन-डे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 113 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 251 रन बनाए जिसके जवाब में मेहमान टीम 138 रनों पर ही सिमट गई। 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए क्विन्टन डी कॉक को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। क्विन्टन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। रीजा हेंड्रिक्स 15वें ओवर में 29 रन बनाकर मलिंगा के हाथों आउट हुए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डीकॉक शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वह 131 के स्कोर पर थिसारा परेरा का शिकार बने। इसके बाद प्रोटियाज टीम के विकेट निरन्तर अंतराल पर गिरते रहे। कप्तान फॉफ डू प्लेसी ने एक छोर सम्भाले रखा, जबकि दूसरी छोर से वैन डर डुसेन और वियान मुल्डर जल्दी आउट हो गए। डुसेन ने 2 जबकि मुल्डर ने 17 रन बनाए। कप्तान डू प्लेसी और डेविड मिलर ने 32.5 ओवर में टीम का स्कोर 200 पर पहुंचाया। इस बीच डू प्लेसी ने अपने करियर के 5000 वनडे रन व 32वां अर्धशतक भी पूरा किया।
डू प्लेसी और डेविड मिलर ने पाँचवे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। पारी के 36.2 वें ओवर में 220 के स्कोर पर डू प्लेसी 57 रन बनाकर थिसारा परेरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। मात्र 31 रन और जोड़कर पूरी प्रोटियाज टीम 45.1 ओवरों मे 251 रन बनाकर सिमट गई। डेविड मिलर ने 25 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से थिसारा परेरा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
जवाब में श्रीलंका की शुरूआत खराब रही। पारी के 5.1 ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाज 29 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। निरोशन डिकवेला ने 6 जबकि अविष्का फर्नान्डो ने 10 रन बनाए। अगले बल्लेबाज कुसल परेरा दहाई के अंक में भी नहीं पहुंच पाए और 52 के स्कोर पर 8 रन बनाकर एनरिक नॉर्टज़े का शिकार बने। ओशादा फर्नान्डो और कुसल मेंडिस ने चौथे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। जब टीम का स्कोर 92 था, तब श्रीलंका के दोनों मुख्य बल्लेबाज आउट हो गए। मेंडिस 24 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए जबकि ओशादा फर्नान्डो 31 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए।
धनंजया डी सिल्वा और थिसारा परेरा ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया और छठे विकेट के लिए 24 रन जोड़े। पारी के 27वें ओवर में 116 के स्कोर पर लंकाई टीम को धनंजया (15) के रूप में छठा जबकि 30वें ओवर में परेरा (23) के रूप में सातवां झटका लगा। मेहमान टीम 32.2 ओवरों में ही 138 रनों पर सिमट गई। कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
दोनों देशों के बीच श्रृंखला का तीसरा मैच 10 मार्च को डरबन में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका-251/10 (क्विन्टन डी कॉक 94, थिसारा परेरा 26/3)
श्रीलंका-138/10 ( ओशादा फर्नान्डो 31, रबाडा 43/3)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।