SA vs SL: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में डकवर्थ लुईस की मदद से 45 रनों से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

Ankit
Eसकेई

जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को डकवर्थ लुईस की मदद से 45 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। बारिश के खलल के बाद श्रीलंका को 17 ओवर में 183 का लक्ष्य मिला लेकिन श्रीलंका की टीम 15.4 ओवर में 137 रन ही बना सकी। डुआने प्रिटोरियस को उनकी धुंआधार पारी (77 रन*, 42 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं रीजा हेंड्रिक्स को 3 मैचों में 139 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले टॉस जीतकर श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पारी की शुरुआत करने आये एडेन मार्करम और रीजा हेंड्रिक्स ने सम्भलकर बल्लेबाजी की। पारी के 6वें ओवर में 37 के स्कोर पर मार्करम के रूप में दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा। उन्हें सुरंगा लकमल ने 15 के निजी स्कोर पर आउट किया। नये बल्लेबाज ड्वेन प्रिटोरियस ने एडेन मार्करम के साथ मिलकर जमकर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर 127 के स्कोर पर हेंड्रिक्स, जेफरी वंडरसे का शिकार बने। अंतिम पांच ओवरों में डुमिनी और प्रिटोरियस ने 71 रन बटोरकर टीम का स्कोर 198 तक पहुँचाया। प्रिटोरियस 77 रन और डुमिनी 34 रन बनाकर नाबाद लौटे।

जवाब में सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने श्रीलंका के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की । शुरुआती चार ओवरों में श्रीलंका ने 42 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर किये। मेहमान टीम को पहला झटका पांचवे ओवर में धनंजया डी सिल्वा के रूप में लगा। इसके बाद तेजी से रन बटोरने के प्रयास में श्रीलंका ने निरन्तर अंतराल में अपने विकेट गवाएं। पारी के 10 ओवर तक श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। निचले क्रम में इसुरू उडाना ने तेजी से 36 रन बनाए। हालांकि बारिश के खलल के बाद मैच 17 ओवर का कर दिया गया। जिसके बाद पूरी श्रीलंकाई टीम 15.4 ओवरों में 137 रन ही बना सकी। डिकवेला ने सर्वाधिक 38 रन बनाए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका-198/2 (ड्वेन प्रिटोरियस 77*, रीजा हेंड्रिक्स 66, जेफ्री वांद्रसे 35/1)

श्रीलंका- 137/10 ( निरोशन डिकवेला 38, एंडिले फेहलकुवायो 24/4)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now