SA vs SL Dream11 Prediction प्लेइंग XI अपडेट (पहला टेस्ट) आज के मैच के लिए - 26 दिसंबर, 2020

SA vs SL

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर 2020 से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।

श्रीलंका की टीम ने जुलाई से क्रिकेट की शुरुआत होने के बाद किसी भी प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि उनकी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए आ रहे हैं, लेकिन दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी वाली टीम के ऊपर पिछले दौरे की सफलता को दोहराने का दबाव होने वाला है।

दक्षिण अफ्रीका टीम की बात करें तो क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में वो नई शुरुआत करने वाले हैं। हालांकि उन्हें इस सीरीज में कगिसो रबाडा की कमी खलने वाली है, लेकिन में टीम अभी भी टैलेंटिड तेज गेंदबाज शामिल हैं। दोनों ही टीमों के बीच दिलचस्प सीरीज देखने को मिलने वाली है।

SA और SL की टीमें

दक्षिण अफ्रीका

डीन एल्गर, एडेन मार्करम, रसी वैन डर डुसेन, फाफ डू प्लेसी, क्विंटन डी कॉक, टेंबा बवुमा, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, ग्लेंटन स्टूरमन, लुंगी एनगीडी, वियान मुल्डर, लुथो सिपमला, काइल वैरेने, सरेल एर्वी, मिगेल प्रिटोरियस और रेनरड वैन टोंडर।

श्रीलंका

दिमुथ करुणारत्ने, लहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, मिनोद भनुका, दिनेश चंडीमल, धनंजय डे सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लसिथ एंबुलदेनिया, विश्वा फर्नान्डो, लहिरू कुमारा, सुरंगा लकमल, कुसल परेरा, दुष्मंत चमीरा, डसुन शनाका, कसुन रजीथा, वनिंदु हसारंगा, असीथा फर्नान्डो, ओशादा फर्नान्डो, संतुश गुनातिलके, दिलशान मदुशनका।

दोनों टीमों की पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI

दक्षिण अफ्रीका

डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टेंबा बवुमा, फाफ डू प्लेसी, रसी वैन डर डुसेन, क्विंटन डी कॉक, वियान मुल्डर, केशव महाराज, लुंगी एनगीडी, एनरिक नॉर्टजे और मिगेल प्रिटोरियस।

श्रीलंका

दिमुथ करुणारत्ने, लहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, दिनेश चंडीमल, धनंजय डी सिल्वा, लसिथ एंबुलदेनिया, सुरंगा लकमल, लहिरु कुमारा और कसुन रजीथा।

मैच डिटेल

मैच - दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका, पहला टेस्ट

तारीख - 26 दिसंबर 2020, भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:30 बजे से

स्थान - सुपर स्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

पिच रिपोर्ट

सेंचुरियन में बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है और साथ ही में गेंदबाजों को भी पूरी मदद मिलने की संभावना है। स्पिनर्स को यहां ज्यादा मदद नहीं मिलेगी और उनके लिए गलती की गुंजाइश काफी कम रहेगी। दोनों टीमों की नजर यहां पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।

SA vs SL के बीच होने वाले पहले टेस्ट के लिए Dream11 Predictions

Fantasy Suggestion #1: क्विंटन डी कॉक, रसी वैन डर डुसेन, डीन एल्गर, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एडेन मार्करम, धनंजय डे सिल्वा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगीडी, लसिथ एंबुलदेनिया और लहिरु कुमारा।

कप्तान - क्विंटन डी कॉक, उपकप्तान - एनरिक नॉर्टजे

Fantasy Suggestion #2: क्विंटन डी कॉक, रसी वैन डर डुसेन, फाफ डू प्लेसी, लहिरु थिरिमाने, दिनेश चंडीमल, एडेन मार्करम, धनंजय डे सिल्वा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगीडी, लसिथ एंबुलदेनिया और सुरंगा लकमल।

कप्तान - एनरिक नॉर्टजे, उपकप्तान - दिनेश चंडीमल

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now