दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। यह मुकाबला जान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में होगा।
मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को शिकस्त दी थी। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया, जिसने जीत की राह आसान की और इस मैच में कगिसो रबाडा की भी वापसी होने वाली है, जिससे टीम को काफी फायदा होगा।
दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए राह इतनी आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि पहले टेस्ट में टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। कुसल परेरा और दिनेश चंडीमल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है।
SA और SL की टीमें
दक्षिण अफ्रीका
डीन एल्गर, एडेन मार्करम, रसी वैन डर डुसेन, फाफ डू प्लेसी, क्विंटन डी कॉक, टेंबा बवुमा, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, ग्लेंटन स्टूरमन, लुंगी एनगीडी, वियान मुल्डर, लुथो सिपमला, काइल वैरेने, सरेल एर्वी, कगिसो रबाडा और रेनरड वैन टोंडर।
श्रीलंका
दिमुथ करुणारत्ने, लहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, मिनोद भनुका, निरोशन डिकवेला, डसुन शनाका, वनिंदु हसारंगा, विश्वा फर्नान्डो, लहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, दिलरुवान परेरा, असीथा फर्नान्डो, लसिथ एंबुलदेनिया, संतुश गुनातिलके और दिलशान मदुशनका।
दोनों टीमों की पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI
दक्षिण अफ्रीका
डीन एल्गर, एडेन मार्करम, रसी वैन डर डुसेन, फाफ डू प्लेसी, टेंबा बवुमा, क्विंटन डी कॉक, वियान मुल्डर, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगीडी।
श्रीलंका
दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, निरोशन डिकवेला, डसुन शनाका, वनिंदु हसारंगा, विश्वा फर्नान्डो, दुष्मंता चमीरा, लसिथ एंबुलदेनिया और सुरंगा लकमल।
मैच डिटेल
मैच - दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका, दूसरा टेस्ट
तारीख - 3 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:30 बजे से
स्थान - द वांडरर्स, जोहान्सबर्ग
पिच रिपोर्ट
जोहन्सबर्ग में हुए आखिरी मुकाबले में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था, क्योंकि यहां अतिरिक्त उछाल देखने को मिला था। इस टेस्ट में भी इसी प्रकार की विकेट देखने को मिल सकती है। स्पिनर्स को ज्यादा टर्न मिलने की संभावना कम है, तो टीमें पेसर्स पर ही निर्भर करने वाली हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना दोनों टीमों की कोशिश होगी।
SA vs SL के बीच होने वाले पहले टेस्ट के लिए Dream11 Predictions
Fantasy Suggestion #1: क्विंटन डी कॉक, कुसल परेरा, फाफ डू प्लेसी, कुसल मेंडिस, एडेन मार्करम, वनिंदु हसारंगा, डसुन शनाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगीडी, एनरिक नॉर्टजे और विश्वा फर्नान्डो।
कप्तान - क्विंटन डी कॉक, उपकप्तान - एनरिक नॉर्टजे
Fantasy Suggestion #2: क्विंटन डी कॉक, कुसल परेरा, फाफ डू प्लेसी, दिनेश चंडीमल, एडेन मार्करम, वनिंदु हसारंगा, डसुन शनाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगीडी, एनरिक नॉर्टजे और कगिसो रबाडा।
कप्तान - कगिसो रबाडा, उपकप्तान - फाफ डू प्लेसी
Published 03 Jan 2021, 10:34 IST