वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मिली हार को लेकर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ए़डेन मार्करम ने कहा कि उनकी टीम ने बल्लेबाजी के दौरान थोड़े कम रन बनाए क्योंकि इस ग्राउंड पर काफी रन बनते हैं। इसके अलावा उन्होंने मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने के लिए गेंदबाजों की तारीफ की।
सेंचुरियन में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने रोमांचक तरीके से साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और दोनों टीमों के लिए 11-11 ओवर निर्धारित किये गए। पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 11 ओवर में 131/8 का स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज ने तीन गेंद शेष रहते 132/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने 22 गेंद में 48 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं कैरेबियाई टीम की तरफ से कप्तान रोवमेन पॉवेल ने सिर्फ 18 गेंद पर 43 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
एडेन मार्करम ने साउथ अफ्रीका की हार को लेकर दी प्रतिक्रिया
मैच के बाद प्रोटियाज टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी टीम को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ये मैच काफी रोमांचक होने वाला था, ये चीज हमको पता थी। हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में निराश किया। हालांकि जिस तरह की शुरूआत गेंदबाजों की हुई थी, उसे देखते हुए मैच को आखिरी ओवर तक लेकर जाना काफी शानदार कोशिश रही। उम्मीद है अगले मैच में हम ज्यादा बेहतर खेल दिखाएंगे। इस तरह के ग्राउंड में गेंद काफी तेजी से भागती है। हमें पता था कि इस पिच पर काफी ज्यादा रनों की जरूरत पड़ेगी। शुरूआत में अगर कोई कहता कि 130 तो हम मान लेते लेकिन मेरा अभी भी मानना है कि हम अच्छी शुरूआत कर सकते थे। कई सारे पॉजिटिव इस मैच से रहे। कई गेंदबाजों ने आज अच्छा काम किया।