SA20 के 17वें मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी वाली पार्ल रॉयल्स ने फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) की अगुवाई वाली जोबर्ग सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में पार्ल रॉयल्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रीजा हेंड्रिक्स को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पार्ल रॉयल्स के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान फाफ डू प्लेसी 19 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए और 21 के स्कोर पर ही सुपर किंग्स को पहला झटका लग गया। इसके बाद ल्युइस डी प्लोय ने 16 गेंद पर 30 और मोईन अली ने 12 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए। जबकि सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 56 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 79 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
जोस बटलर की टीम को मिली शानदार जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। महज 10 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पवेलियन लौट गए। कप्तान जोस बटलर ने 18 गेंद पर 22 रन बनाए लेकिन 55 रन तक 3 खिलाड़ी आउट हो चुके थे। इसके बाद विहान लुब्बे और डेन विलास ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। विहान लुब्बे ने 48 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए और डेन विलास ने 26 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली।
सुपर किंग्स की तरफ से मोईन अली ने 2 और इमरान ताहिर ने 21 रन देकर 1 विकेट लिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।