SA20 के 16वें मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने एमआई केपटाउन को 36 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में एमआई केपटाउन की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। डरबन सुपर जायंट्स की ये छह मैचों में चौथी जीत है। वहीं एमआई की ये चौथी हार है।
एमआई केपटाउन के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 23 रन के स्कोर पर टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी और क्विंटन डी कॉक पवेलियन लौट गए। जोर्जी ने 11 गेंद पर 20 रन बनाए, जबकि डी कॉक खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि मैथ्यू ब्रीट्जके ने 46 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रन बनाकर पारी को संभाल लिया। उनके अलावा जॉन-जॉन स्मट्स ने 23 गेंद पर 26 रन बनाए। निचले क्रम में वियान मुल्डर 20 गेंद पर 6 चौके की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। एमआई की तरफ से जॉर्ज लिंडे ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए।
नूर अहमद और नवीन उल हक की बेहतरीन गेंदबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। रेयान रिकेल्टन 13 और रेसी वेन डर डुसेन 19 रन बनाकर आउट हो गए। 39 रन तक 3 विकेट गिरने के बाद सैम करन ने पारी को संभाला और 27 गेंद पर 38 रन बनाए। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 19 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। हालांकि लगातार विकेट गंवाने की वजह से टीम 121 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। डरबन की तरफ से नूर अहमद और मार्कस स्टोइनिस ने 3-3 विकेट लिए। जबकि नवीन उल हक ने भी 2 विकेट चटकाए।