SA20 के 11वें मुकाबले में एमआई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स ने जोस बटलर और जेसन रॉय (Jos Buttler) के धुआंधार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में एमआई केपटाउन ने इस टार्गेट को 16.5 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने 52 गेंद पर 94 रनों की धुआंधार पारी खेली और अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी।
एमआई के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पार्ल रॉयल्स की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। जेसन रॉय और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने 4.3 ओवरों में ही 62 रनों की धुआंधार साझेदारी की। जेसन रॉय ने सिर्फ 14 गेंद पर 1 चौके और 5 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। जबकि जोस बटलर ने भी 31 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली।
हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई। कप्तान डेविड मिलर ने 20 और वैन ब्यूरेन ने 28 रन बनाए लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज उतना योगदान नहीं दे पाए। एमआई की तरफ से थॉमस काबेर ने सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट लिए।
एमआई केपटाउन को रेयान रिकेल्टन ने दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन की शुरुआत भी काफी शानदार रही। रेसी वेन डर डुसेन और रेयान रिकेल्टन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8 ओवरों में 80 रनों की साझेदारी की। डुसेन ने 28 गेंद पर 41 रन बनाए। जबकि रिकेल्टन ने 52 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए और अपनी टीम को एक बेहतरीन जीत दिला दी। रॉयल्स की तरफ से तबरेज शम्सी ने दो विकेट लिए लेकिन बाकी गेंदबाज उतना असर नहीं डाल सके।