SA20 के तीसरे मैच में डेविड मिलर (David Miller) की कप्तानी वाली पार्ल रॉयल्स ने जेम्स नीशम की प्रिटोरिया कैपिटल्स को 27 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन ही बना पाई। एंडिले फेहलुकवायो को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस (28 रन* एवं दो विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान जेम्स नीशम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पार्ल रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही। जोस बटलर और जेसन रॉय की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 42 रनों की साझेदारी की। इसी स्कोर पर जेसन रॉय 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जोस बटलर ने सिर्फ 14 रन बनाए और अच्छी शुरुआत के बाद पार्ल रॉयल्स ने 56 रन पर 3 विकेट गंवा दिए।
डेविड मिलर ने 33 गेंद पर 41 रन बनाए
इसके बाद कप्तान डेविड मिलर ने पारी को संभाला और 33 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। वैन बुरेन ने भी 28 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। आखिर में एंडिले फेहलुकवायो ने 14 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। प्रिटोरिया की तरफ से दो गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने जरूर 39 रन बनाए लेकिन विल जैक्स और थ्यूनिस डी ब्रुयन फ्लॉप रहे। मिडिल ऑर्डर में रिली रोसो ने 18 गेंद पर 29 रन बनाए और आखिर में कप्तान जेम्स नीशम ने 18 गेंद पर 21 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ईथन बोस 16 रन बनाकर नाबाद रहे। फेहलुकवायो ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 29 रन देकर 2 विकेट लिए।