SA20 के 27वें मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पार्ल रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्करम (Aiden Markram) की अगुवाई वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम जोस बटलर (Jos Buttler) की जबरदस्त पारी के बावजूद 7 विकेट पर 164 रन ही बना पाई। मार्को यानसेन को उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं।
जोस बटलर की बेहतरीन पारी गई बेकार
सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज डेविड मलान सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जॉर्डन हरमान और टॉम अबेल ने पारी को संभाला। इन दोनों खिलाड़ियोंं ने दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। हरमान ने 36 और अबेल ने 25 गेंद पर 46 रन बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में मार्को यानसेन ने बल्ले से तबाही मचा दी। उन्होंने सिर्फ 31 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। त्रिस्तन स्टब्स 10 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
टार्गेट का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की शुरुआत तो काफी अच्छी रही। जेसन रॉय और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में ही 68 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। जेसन रॉय ने 23 गेंद पर 32 रन बनाए। इसके अलावा जोस बटलर ने 45 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि इन दोनों प्लेयर्स के आउट होने के बाद पार्ल रॉयल्स की पारी लड़खड़ा गई। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मार्को यानसेन ने गेंदबाजी में भी दो विकेट लिए।