SA20 के आखिरी लीग मैच में एडेन मार्करम (Aiden Markram) की अगुवाई वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डेविड मिलर (David Miller) की पार्ल रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद सनराइजर्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर चली गई है और अब पहले क्वालीफायर में उनका सामना डरबन सुपर जायंट्स से होगा।
इससे पहले पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और 17 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जोस बटलर ने 22 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में डेन विलास ने 25 गेंद पर 34 और विहान लुब्बे ने 20 गेंद पर 27 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
पैट्रिक क्रगर ने 7 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली
टार्गेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम भी नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही लेकिन उनके हर एक बल्लेबाज ने रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जॉर्डन हरमान ने 21 और डेविड मलान ने 19 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में टेम्बा बवुमा ने 33 और कप्तान एडेन मार्करम ने 27 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में इसके बाद पैट्रिक क्रगर ने सिर्फ 7 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 1 चौका और 3 छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। पार्ल रॉयल्स की तरफ से एंडिले फेहलुकवायो ने 3 विकेट लिए लेकिन बाकी गेंदबाज उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।