सेमीफाइनल मैच में अपनी टीम को मिली हार को लेकर डेविड मिलर ने दिया बड़ा बयान

डेविड मिलर की टीम को करारी हार मिली (Photo Credit - PR)
डेविड मिलर की टीम को करारी हार मिली (Photo Credit - PR)

पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर (David Miller) ने साउथ अफ्रीका टी20 में अपनी टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये हार दिल दुखाने वाली है। डेविड मिलर के मुताबिक उनकी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन एक या दो ओवर महंगे साबित हुए और इसी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा।

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पार्ल रॉयल्स को 29 रनों से हरा गिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए, जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम 19 ओवर में सिर्फ 124 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह से प्रिटोरिया कैपिटल्स ने फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने लगातार दूसरी बार पार्ल रॉयल्स को हराया।

टूर्नामेंट का समापन इस तरह से करना निराशाजनक है - डेविड मिलर

टीम के फाइनल में ना पहुंच पाने को लेकर कप्तान डेविड मिलर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर हम इस हार से काफी दुखी हैं। हम गेंदबाजी के दौरान एक या ओवर में महंगे साबित हुए लेकिन टी20 में अक्सर ऐसा होता है। साफ तौर पर हम निराश हैं। गेंद थोड़ा-बहुत मूव भी कर रही थी। जिस तरह से हमने गेंदबाजी की थी, 145 रन पार स्कोर था। हमने इस दौरान काफी बेहतर किया। ये कंपटीशन काफी तगड़ा रहा। आखिरी समय तक टीमें सेमीफाइनल में जाने के लिए संघर्ष करती रहीं। हालांकि इस तरह से अपने सफर को समाप्त करना निराशाजनक है।

आपको बता दें कि टार्गेट का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स को बड़ा झटका पहले ही ओवर में लग गया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय बिना खाता खोले आउट हो गए। पॉल स्टर्लिंग ने 14 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली डेन विलास ने भी 18 रन बनाए लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। कप्तान डेविड मिलर ने 27 गेंद पर 31 रन जरुर बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से पूरी टीम 19 ओवर में 124 रन बनाकर आउट हो गई।

Quick Links