दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने साउथ अफ्रीका टी20 में (SA20) टीम को आखिरी लीग मैच में मिली हार के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि टीम के सेमीफाइनल में जाने से वो काफी खुश हैं।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 30वें मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पार्ल रॉयल्स को 59 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद पार्ल रॉयल्स ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्हें अंतिम-4 में जाने के लिए इस मैच में कम से कम 163 रन बनाने थे और उन्होंने ये टार्गेट हासिल किया। अब सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर प्रिटोरिया कैपिटल्स और पार्ल रॉयल्स का आमना-सामना होगा।
टार्गेट का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स ने सिर्फ 38 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए और 67 रनों तक 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद जोस बटलर ने पारी को संभाल लिया और सिर्फ 45 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया।
जोस बटलर ने काफी मैच्योरिटी से खेला - डेविड मिलर
डेविड मिलर ने टीम के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,
निश्चित तौर पर हम मैच में जीत हासिल करना चाहते थे लेकिन ऐसी स्थिति में पहुंच गए जिससे निकल नहीं पाए। हालांकि सेमीफाइनल में क्वालीफाई करके अच्छा लग रहा है। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमारी गेंदबाजी भी खराब रही। हमारी टीम में कई मैच विनर हैं। जोस बटलर ने आज काफी मैच्योरिटी के साथ बल्लेबाजी की और अपना अनुभव दिखाया। अब हमें सेमीफाइनल में बेहतर करना होगा।