डेविड मिलर ने दूसरे मैच में सुपर किंग्स को बुरी तरह हराने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

डेविड मिलर की अगुवाई में टीम ने शानदार जीत हासिल की
डेविड मिलर की अगुवाई में टीम ने शानदार जीत हासिल की

डेविड मिलर (David Miller) की अगुवाई में पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की टीम ने अपने दूसरे मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) को बड़े अंतर से हरा दिया। टीम को मिली इस जबरदस्त जीत से कप्तान डेविड मिलर काफी खुश हैं। उन्होंने टीम की जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डेविड मिलर ने कहा कि पहले मैच में मिली हार के बाद ये वापसी काफी शानदार है। इसके अलावा उन्होंने बोनस प्वॉइंट हासिल करने पर भी खुशी जताई।

साउथ अफ्रीका टी20 के चौथे मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 81 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में पार्ल रॉयल्स ने इस टार्गेट को 10.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बीजोर्न फॉर्च्युइन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पार्ल रॉयल्स की ये पहली जीत है और जोबर्ग सुपर किंग्स की पहली हार है।

डेविड मिलर ने टीम के परफॉर्मेंस पर खुशी जताई

डेविड मिलर ने टीम को मिली इस जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मैच के बाद कहा,

हमारी शुरूआत टूर्नामेंट में अच्छी नहीं हुई थी और हम एक मैच हारकर आ रहे थे। हालांकि प्लेयर्स ने आज वही काम किया जिसकी जरूरत थी। जब पावरप्ले में टीम को अच्छी शुरूआत मिल जाती है तो फिर कप्तान को काफी खुशी मिलती है। आपको लगता है कि आप गेम में काफी आगे हैं। बोनस प्वॉइंट भी इस मैच से हमें मिला और इससे हम काफी खुश हैं। मैंने लगातार दबाव बनाने की कोशिश की और उस मोमेंटम को बरकरार रखा। गेंदबाजों ने काफी सपोर्ट किया।

प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो पार्ल रॉयल्स की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं जोबर्ग सुपर किंग्स चौथे नंबर पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment