RCB नहीं CSK की जर्सी चाहिए...फाफ डू प्लेसी के धुआंधार शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

फाफ डू प्लेसी ने धुआंधार शतकीय पारी खेली
फाफ डू प्लेसी ने धुआंधार शतकीय पारी खेली

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने जबरदस्त शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में 58 गेंद पर 8 चौके और 8 छक्के की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने काफी समय बाद इस तरह की बेहतरीन पारी खेली।

डू प्लेसी इस वक्त आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं लेकिन इससे पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। इस वक्त साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जिस टीम की वो कप्तानी कर रहे हैं वो सीएसके की ही फ्रेंचाइजी है। इसी वजह से जब उन्होंने शतक लगाया तो फैंस ने कहा कि डू प्लेसी को येलो जर्सी से काफी ज्यादा प्यार है। ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

फाफ डू प्लेसी के बेहतरीन शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

फाफ डू प्लेसी जबरदस्त फॉर्म में हैं। आरसीबी के लिए काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं।
Faf in this form🔥🔥... Problems of plenty for RCB 😭😭😭
फाफ डू प्लेसी ने जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए शतक लगाकर उम्मीद जगा दी है कि वो आईपीएल में आरसीबी के लिए भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।
Faf scoring ton for JSK giving me hopes that he will be recreating the same for RCB in IPL 🥹
फाफ डू प्लेसी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में शतक लगाने वाले पहले कप्तान और प्लेयर हैं।
Faf du plessis is 1st captain and player to score 💯 in south africa t20 #faf #SAT20 #JoburgSuperKings #fafdup https://t.co/5fLxMfTpq8
फाफ डू प्लेसी प्लीज चेन्नई सुपर किंग्स में आ जाइए।
@faf1307 pls comeback to CSK💛🥹😢100 for JOBURG super kingsOne man army..#Sa20 #Duplessis #Faf #T20I
फाफ डू प्लेसी को सीएसके की तरफ खेलते हुए मिस कर रहा हूं। वो एक जबरदस्त प्लेयर हैं।
Fafulous to the eyes..Still miss you playing for #CSKFAF du plessis, what a player! #JSKvDSG #Faf
फाफ डू प्लेसी को ग्रूव में आने के लिए येलो जर्सी की ही जरूरत थी।
All he needed was that yellove jersey to get back in the groove @faf1307 🫶 https://t.co/zSdPKba87t
येलो जर्सी में फाफ डू प्लेसी ने पहला टी20 शतक लगाया। उन्होंने सीएसके के लिए कई सारे 90 के स्कोर बनाए लेकिन शतक नहीं लगा पाते थे। मैं उनके लिए अब काफी खुश हूं।
First T20 hundred for Faf in Yellow 💛He's scored couple of 90s for CSK, but was unlucky to not score a century. I'm so happy rn 😭💉💛 https://t.co/e0YZfyrUww
Faf, you beauty! Captain's knock in a steep chase in a shaky batting line-up. Proper captain's knock in front of his home crowd.
आरसीबी फैंस चाहते थे कि फिन एलेन, फाफ को रिप्लेस करें जबकि वो भूल गए थे कि फाफ अभी भी आईपीएल में उनके बेस्ट बल्लेबाज हैं।
RCB fans wanted Fin allen to replace Faf forgetting that Faf is yet their best batter in IPL😂
Vintage Faf Du Plessis, what a hundred in the run chase, 103* from just 54 balls, Captain played a terrific knock. Faf in yellow is an emotion. https://t.co/bDDJcfn4w9
One man show from Faf Du Plessis in the run chase, target was 179 runs & Faf smashed 113* from 58 balls including 8 fours & 8 sixes.The first centurion in SA 20 history. https://t.co/hRN0bH3skD

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment