साउथ अफ्रीका टी20 लीग में फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने जबरदस्त शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में 58 गेंद पर 8 चौके और 8 छक्के की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने काफी समय बाद इस तरह की बेहतरीन पारी खेली।
डू प्लेसी इस वक्त आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं लेकिन इससे पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। इस वक्त साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जिस टीम की वो कप्तानी कर रहे हैं वो सीएसके की ही फ्रेंचाइजी है। इसी वजह से जब उन्होंने शतक लगाया तो फैंस ने कहा कि डू प्लेसी को येलो जर्सी से काफी ज्यादा प्यार है। ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
फाफ डू प्लेसी के बेहतरीन शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
फाफ डू प्लेसी जबरदस्त फॉर्म में हैं। आरसीबी के लिए काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं।
फाफ डू प्लेसी ने जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए शतक लगाकर उम्मीद जगा दी है कि वो आईपीएल में आरसीबी के लिए भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।
फाफ डू प्लेसी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में शतक लगाने वाले पहले कप्तान और प्लेयर हैं।
फाफ डू प्लेसी प्लीज चेन्नई सुपर किंग्स में आ जाइए।
फाफ डू प्लेसी को सीएसके की तरफ खेलते हुए मिस कर रहा हूं। वो एक जबरदस्त प्लेयर हैं।
फाफ डू प्लेसी को ग्रूव में आने के लिए येलो जर्सी की ही जरूरत थी।
येलो जर्सी में फाफ डू प्लेसी ने पहला टी20 शतक लगाया। उन्होंने सीएसके के लिए कई सारे 90 के स्कोर बनाए लेकिन शतक नहीं लगा पाते थे। मैं उनके लिए अब काफी खुश हूं।
आरसीबी फैंस चाहते थे कि फिन एलेन, फाफ को रिप्लेस करें जबकि वो भूल गए थे कि फाफ अभी भी आईपीएल में उनके बेस्ट बल्लेबाज हैं।
Edited by सावन गुप्ता