SA20 Auction date: साउथ अफ्रीका में होने वाली फ्रेंचाइजी टी20 लीग SA20 के तीसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में तीसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया की तारीख का भी आधिकारिक ऐलान हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और एसए20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने बताया कि 1 अक्टूबर को केप टाउन में होने वाले ऑक्शन में लीग के तीसरे सीजन के लिए सभी टीमों को कुल 13 खिलाड़ियों का चयन करना होगा। वहीं, इस एसए20 लीग के तीसरे सीजन का आयोजन अगले साल 9 जनवरी से 8 फरवरी के मध्य किया जाएगा।
एसए20 लीग के तीसरे सीजन में पहुंचने के साथ इसकी लोकप्रियता में भी समय के साथ तेजी से वृद्धि हो रही, जिसका उदाहरण इसमें शामिल हो रहे दुनियाभर के कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बता दें कि एसए20 में कुछ 6 टीमें शामिल हैं, जिनके नाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप, डरबन सुपर जायंट्स, जोबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, प्रिटोरिया कैपिटल्स और पार्ल रॉयल्स हैं। ऐसे में 1 अक्टूबर को आयोजित होने वाली नीलामी में इन सभी फ्रेंचाइजी के बीच पहले से साइन किए और रिटेन किए गए खिलाड़ियों के अलावा 13 अन्य खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ लगेगी।
ग्रीम स्मिथ ने किया SA20 2025 के ऑक्शन की तारीख का ऐलान
एसए20 के आगामी सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन की तारीख का ऐलान करते हुए ग्रीम स्मिथ ने कहा,
"एडेन मार्करम, कगिसो रबाडा और हेनरिक क्लासेन जैसे बेहतरीन अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का इस लीग का हिस्सा बनना बेहद धमाकेदार रहेगा। ऐसे में मैं उन सभी घरेलू खिलाड़ियों पर भी बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं, जो अपनी फ्रेंचाइजी द्वारा रीटेन किए गए हैं।"
SA20 लीग में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने दिनेश कार्तिक
आईपीएल 2024 तक आरसीबी के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने वाले दिनेश कार्तिक एसए20 लीग की पार्ल रॉयल्स टीम में शामिल हो गए हैं और इसी के साथ वह इस लीग में शामिल होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। लीग के तीसरे सीजन में दिनेश कार्तिक के अलावा बेन स्टोक्स, जैक क्रॉली, जो रूट, केन विलियमसन, राशिद खान और डेवोन कॉनवे जैसे कई अन्य बड़े खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे।