साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के 9वें मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) ने एमआई केपटाउन (MI Cape Town) के खिलाफ चार विकेटों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स ने इस टार्गेट को 19.3 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान एडेन मार्करम को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। महज 11 रन के स्कोर पर ही एमआई केपटाउन को पहला झटका लग गया। दिग्गज बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का परफॉर्मेंस इस मैच में काफी हैरान करने वाला रहा। अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए मशहूर ब्रेविस 28 गेंद पर 1 चौके की मदद से सिर्फ 15 रन ही बना सके। मिडिल ऑर्डर में रेसी वेन डर डुसेन ने 22 गेंद पर 29 रन बनाए। इसके बाद जॉर्ज लिंडे ने सिर्फ 28 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की तरफ से कप्तान एडेन मार्करम ने सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट लिए।
एडेन मार्करम ने की जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और सिर्फ 9 रन तक 2 विकेट गिर गए। हालांकि इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम और त्रिस्टन स्टब्स ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम की राह आसान कर दी। एडेन मार्करम ने सिर्फ 35 गेंद पर 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए और त्रिस्टन स्टब्स ने सिर्फ 18 गेंद पर 30 रन बनाए। केपटाउन की तरफ से सैम करन ने दो विकेट चटकाए। हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।