जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने काफी लंबे समय के बाद वापसी की और पहले ही मैच में ऐसी खतरनाक गेंदबाजी की जिसे देखकर लगा ही नहीं कि वो इतने लंबे समय तक मैदान से बाहर थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केपटाउन के लिए मुकाबला खेला और तीन विकेट चटका दिए।
जोफ्रा आर्चर ने मार्च 2021 से ही कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला था। इस दौरान वो लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए और लगातार इंजरी का शिकार होते रहे। उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था। बीच में उन्होंने वापसी की थी लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए थे। अब साउथ अफ्रीका टी20 लीग के जरिए उन्होंने अपना कमबैक किया है और जबरदस्त तरीके से गेंदबाजी की।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केपटाउन की तरफ से खेलते हुए जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवरों में एक मेडन रखते हुए सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट लिए। एक समय तो वो हैट्रिक पर भी आ गए थे। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी से फैंस हैरान हैं और ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं उनको लेकर दीं।
जोफ्रा आर्चर की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
जोफ्रा आर्चर ने 18 महीने बाद वापसी की और तीन विकेट चटका दिए। क्या जबरदस्त गेंदबाजी।
घायल शेर की दहाड़
जोफ्रा आर्चर ने तीसरी ही गेंद पर साउथ अफ्रीका टी20 में पहला विकेट ले लिया। जॉर्ज लिंडे ने बेहतरीन कैच पकड़ा।
काफी लंबे समय के बाद जोफ्रा आर्चर ने क्रिकेट में वापसी की और विकेट मेडन भी डाल दिया।
आखिरकार इस इंसान ने 2021 के बाद जबरदस्त वापसी की।
मेरे हिसाब से जोफ्रा आर्चर इस साल काफी जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले हैं।
जोफ्रा आर्चर ने 18 महीने के बाद गेंदबाजी में वापसी की और उन्हें देखकर दिल भर आया है।
जोफ्रा आर्चर ने अपने कमबैक पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
विकेट लेने के बाद जोफ्रा आर्चर मुस्कुरा रहे हैं।