जोफ्रा आर्चर की खतरनाक गेंदबाजी से फैंस हुए हैरान, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब

जोफ्रा आर्चर ने बेहतरीन गेंदबाजी की
जोफ्रा आर्चर ने बेहतरीन गेंदबाजी की

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने काफी लंबे समय के बाद वापसी की और पहले ही मैच में ऐसी खतरनाक गेंदबाजी की जिसे देखकर लगा ही नहीं कि वो इतने लंबे समय तक मैदान से बाहर थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केपटाउन के लिए मुकाबला खेला और तीन विकेट चटका दिए।

जोफ्रा आर्चर ने मार्च 2021 से ही कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला था। इस दौरान वो लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए और लगातार इंजरी का शिकार होते रहे। उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था। बीच में उन्होंने वापसी की थी लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए थे। अब साउथ अफ्रीका टी20 लीग के जरिए उन्होंने अपना कमबैक किया है और जबरदस्त तरीके से गेंदबाजी की।

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केपटाउन की तरफ से खेलते हुए जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवरों में एक मेडन रखते हुए सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट लिए। एक समय तो वो हैट्रिक पर भी आ गए थे। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी से फैंस हैरान हैं और ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं उनको लेकर दीं।

जोफ्रा आर्चर की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

जोफ्रा आर्चर ने 18 महीने बाद वापसी की और तीन विकेट चटका दिए। क्या जबरदस्त गेंदबाजी।
Returns back to competitive cricket after 18 months, takes 3 wickets. Rolls Royce of a bowler.#Jofraarcher #SA20 https://t.co/sn1hCJNREW
घायल शेर की दहाड़
जोफ्रा आर्चर ने तीसरी ही गेंद पर साउथ अफ्रीका टी20 में पहला विकेट ले लिया। जॉर्ज लिंडे ने बेहतरीन कैच पकड़ा।
💥 He’s back. #JofraArcher takes the first #SA20 wicket with his third ball. Terrific catch by Linde. Can’t wait to be at #Newlands on Saturday for @MICapeTown v @JSKSA20 🏏 🇿🇦🏏🇿🇦🏏 https://t.co/q4dSynN5Kl
काफी लंबे समय के बाद जोफ्रा आर्चर ने क्रिकेट में वापसी की और विकेट मेडन भी डाल दिया।
#JofraArcher is back in business after a long long gap and has the same shine✨️3/27 including a wicket maiden !! ⚡️🔥@JofraArcher#SAT20 | #MIcapetown https://t.co/KDOejp78o9
आखिरकार इस इंसान ने 2021 के बाद जबरदस्त वापसी की।
Finally this man after 2021😍😍😍🥰🥰Jofra back with bang 😍😍🥰🥰#jofraarcher @JofraArcher https://t.co/PhcxDAanbU
मेरे हिसाब से जोफ्रा आर्चर इस साल काफी जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले हैं।
I think he is going to rock this year. #JofraArcher https://t.co/7JTg2EYT8f
जोफ्रा आर्चर ने 18 महीने के बाद गेंदबाजी में वापसी की और उन्हें देखकर दिल भर आया है।
Jofra Archer back bowling (and striking third ball) after 18 months of injury hell … such a heartening sight
जोफ्रा आर्चर ने अपने कमबैक पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
What a brilliant return of Jofra Archer in cricket - His bowling figure (4-1-27-3) in SA20 league. He bowled exceptionally well. https://t.co/RXizw7d4aW
विकेट लेने के बाद जोफ्रा आर्चर मुस्कुरा रहे हैं।
Jofra Archer smiling after taking wickets 🥰 https://t.co/rsOXp1VCRf
Me and my fellow Mumbai Indians fans watching Jofra Archer bowling. https://t.co/qjxEheKGWQ
First Wicket of @MICapeTown in #SA20 and guess who it is 🤩 #JofraArcher https://t.co/14GY3JcxQx
Jofra Archer bowling some serious heat on his return in the SA20 - very encouraging for England indeed.
Life of Jofra Archer -Got injured ✅Stayed away from the game for 541 days✅Came back and bowled in SA20 ✅Took just 3 legal deliveries to strike ✅Just Archer thing! #SA20 #MICTvPRhttps://t.co/LAEyThBKDO

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment