रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया की टी20 टीम में कौन करेगा रिप्लेस? पूर्व खिलाड़ी ने बताए दो मजबूत दावेदार

South Africa v India: Final - ICC Men
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है

Rohit Sharma and Virat Kohli potential replacements: यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने कब्ज़ा जमाया था। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टूर्नामेंट को दूसरी बार जीता था। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। अब इन दोनों के विकल्पों की चर्चा हो रही है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चयनकर्ता रह चुके सबा करीम ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को रोहित-विराट को रिप्लेस करने का मजबूत दावेदार बताया है।

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी जिम्बाब्वे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इन दोनों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 156 रन की अविजित साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिलाकर सीरीज में अजेय बढ़त भी दिला दी। जायसवाल ने 53 गेंद पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। वहीं, गिल ने 39 गेंद में 58* रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

सबा करीम ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जमकर की तारीफ

सोनी स्पोर्ट्स पर जिम्बाब्वे बनाम भारत के बीच चौथे टी20 मुकाबले के बाद, सबा करीम ने कहा कि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल टॉप ऑर्डर में रोहित और कोहली की जगह लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,

"यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की अविजित मैच जिताऊ साझेदारी, दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन जिसके बारे में हम बार-बार बात करते रहे हैं। आपके सामने दो स्लॉट खाली हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल में नजर नहीं आएंगे। मुझे लगता है कि ये दोनों खिलाड़ी इनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं। कई अन्य दावेदार भी हैं। चयनकर्ताओं को फैसला लेना होगा लेकिन इन खिलाड़ियों ने वही किया जो उनके नियंत्रण में था। उन्हें मैच और सीरीज जीतनी थी और बल्लेबाजी में इसी तरह दबदबा बनाना था, जो भारतीय टीम ने किया।"

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर भारत ने युवा टीम भेजी है, जो शानदार प्रदर्शन कर रही है और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इस सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now