श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली को न चुने जाने पर दिगज खिलाड़ी ने जताई हैरानी 

विराट कोहली - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज - बीसीसीआई)
विराट कोहली - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज - बीसीसीआई)

पूर्व क्रिकेटर सबा करीम (Saba Karim) ने हाल ही में कहा कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज की टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम देखकर वह काफी हैरान हैं। इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि विराट कोहली ने पिछले कुछ महीनों से टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सबा ने टी-20 विश्व कप के दौरान विराट की बेहतरीन बल्लेबाजी का काफी सराहना भी की।

इंडिया न्यूज़ स्पोर्टस से बातचीत करते हुए सबा करीम ने कहा,

"टी-20 विश्व कप में अगर कोहली टीम का हिस्सा नहीं होते तो पाकिस्तान से भारत अपना पहला मैच हार जाता। विराट कोहली का टीम न होना बड़ी हैरानी की बात है। उन्हें टी-20 फॉर्मेट में एक खास रोल दिया गया है, और वो उसे काफी अच्छी तरीके से निभा भी रहे हैं। टी-20 विश्व कप में अगर विराट ना होते तो हम पक्का पाकिस्तान से वो मैच हार जाते।"

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत-पाकिस्तान का टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेला गया था, जिसे भारत ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से जीता था। उस मैच में विराट ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी और एक खास जीत दिलाई थी।

सबा ने उनकी इसी पारी को याद करते हुए आगे कहा,

"वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी-20 फॉर्मेट में टीम को एक शानदार स्थिरता प्रदान करते हैं। उनके टीम में रहने से टीम काफी बैलेंस हो जाती है।"

आपको बता दें कि श्रीलंका का भारत दौरा 3 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस दौरे में पहले टी-20 सीरीज और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका ने भारत को एशिया कप में मात दी थी, इस वजह से उन्हें कम नहीं आँका जा सकता है। दोनों टीमों में कुछ शानदार युवा खिलाड़ी नजर आएंगे और दर्शकों को एक जबरदस्त सीरीज होने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now