प्रमुख टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह रायपुर पहुंचे

युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर
युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर

भारत के दो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety World Series) में हिस्सा लेने के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया के जरिए इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने रायपुर पहुंचने की जानकारी दी।

सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की टीम की तरफ से खेलेंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 मार्च से होगी। पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से इस टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा था। टूर्नामेंट की शुरुआत वहीं से होगी जहां पर इसे बंद किया गया था।

युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सचिन तेंदुलकर के साथ तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों ही प्लेयर पीपीई किट पहने हुए नजर आ रहे हैं। युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा "हम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं लेकिन अपनी भी सेफ्टी जरूर है, इसलिए मास्क पहनिए।"

ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज खिलाड़ी जो अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइंटीज़ का शिकार हुए

आपको बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत की तरफ से कई पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। इसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और मनप्रीत गोनी जैसे प्लेयर हैं।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का कार्यक्रम

5 मार्च, भारत लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स

6 मार्च, श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड

7 मार्च, इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स

8 मार्च, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स

9 मार्च, भारत लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स

10 मार्च, बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स

11 मार्च, इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स

12 मार्च, बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लीजेंड्स

13 मार्च, भारत लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स

14 मार्च, श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स

15 मार्च, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स

16 मार्च, इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स

17 मार्च, सेमीफ़ाइनल 1

18 मार्च, सेमीफाइनल 2

21 मार्च, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 फाइनल।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications