Arjun Tendulkar wished Sachin Tendulkar on his birthday: 24 अप्रैल 2025 को सचिन तेंदुलकर अपना 52 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है। फैंस के साथ- साथ उनके साथी क्रिकेटर्स भी उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। आज के इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर के लाडले अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता को खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता को बर्थडे विश करने के बाद अपना फेवरेट काम भी किया। आपको दिखाते हैं अर्जुन तेंदुलकर की इंस्टाग्राम स्टोरी।
अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, हालांकि अर्जुन तेंदुलकर को इस आईपीएल अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं बर्थडे के खास मौके पर अर्जुन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर अपने पिता को बधाई देते हुए उन्होंने दो शब्द लिखे हैं- हैप्पी बर्थडे। इस स्टोरी में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को टैग किया हुआ है। वहीं पिता को बर्थडे विश करने के बाद अर्जुन तेंदुलकर पार्टी करते नजर आए।
बेहद सिंपल अंदाज में अर्जुन तेंदुलकर ने पिता को किया बर्थडे विश
उन्होंने इंस्टाग्राम पर दूसरी स्टोरी शेयर की है, जिसमें आप देख सकते हैं कि उनकी दावत में शामिल व्यंजनों में पुलाव के अलावा एक चीज और जो शायद कोई नॉनवेज आइटम लग रही है। अर्जुन तेंदुलकर ने उसकी फोटो भी अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की है। हालांकि, अर्जुन की इस दावत सचिन के बर्थडे की ही है, उसे लेकर पूरे दावे के साथ नहीं कहा जा सकता। गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर को लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद है, बहुत ही कम ऐसे मौके होते हैं जब अर्जुन तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर शेयर करें। पिता को बर्थडे विश करने के तरीके से भी समझ आता है कि वह बेहद सिंपल ढंग से जीवन जीना पसंद करते हैं।

भारतीय सेना से भी खास जुड़ाव रखते हैं सचिन तेंदुलकर
वहीं सचिन तेंदुलकर की बात करें तो वह आज अपना 52 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर भारतीय एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन के पद पर रहे हैं। उन्हें साल 2010 में ग्रुप कैप्टन की मानद रैंक दी गई थी। सचिन भारत के पहले ऐसे नागरिक भी हैं जिन्हें बिना किसी एविएशन बैकग्राउंड के ग्रुप कैप्टन की रैंक मिली थी। सिर्फ इतना ही नहीं, सचिन ने सुखोई जैसे लड़ाकू विमान भी उड़ाया है।