IPL में सचिन तेंदुलकर ने 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए किया था डेब्यू, जानिए प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ी अब कहां हैं?

CLT20 2012 Match 11 - Mumbai Indians v Yorkshire Carnegie - Source: Getty
मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर - Source: Getty

Sachin Tendulkar Debut IPL Match MI Playing 11: महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज 24 अप्रैल, 2025 को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत में इन दिनों आईपीएल के मैचों का सिलसिला जारी है। भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी आईपीएल का अहम हिस्सा रह चुके हैं। सचिन ने 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था।

Ad

आईपीएल के उद्घाटन सीजन 2008 में सचिन ने 14 मई को लीग स्टेज के 36वें मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था। कमर की चोट के कारण वे सीजन के पहले सात मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

MI vs CSK के बीच सचिन का आईपीएल का पहला मुकाबला

एमआई के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर सीएसके के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। सुपर किंग्स ने 156 रन बनाए थे। जीत के लिए 157 रनों का पीछा करने उतरे एमआई ने 13.5 ओवर में ही 9 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली थी। सचिन ने 12 रन बनाए थे। इस मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में कई शानदार खिलाड़ी शामिल थे। सचिन के जन्मदिन के मौके पर जानिए अब वो सभी खिलाड़ी कहां हैं।

Ad

टॉप आर्डर- सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और रॉबिन उथप्पा

जयसूर्या इन दिनों श्रीलंका मेंस टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं। सचिन तेंदुलकर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं। इसके अलावा वह ऑफ-सीजन में लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं। इस मैच में रॉबिन उथप्पा ने 19 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए थे। उथप्पा इन दिनों कमेंटेटर के रूप में काम करते हैं और संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की लीग में भी खेलते हैं।

मिडिल ऑर्डर- डोमिनिक थॉर्नली, ड्वेन ब्रावो, अभिषेक नायर, योगेश ताकावाले (विकेट कीपर)

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इस मैच में एक ओवर में 10 रन देने वाले डोमिनिक थॉर्नली ने 2013 में आखिरी बार बिग बैश लीग के दौरान सिडनी सिक्सर्स के लिए क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे। ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में 2/37 के आंकड़े दर्ज किए थे। वर्तमान में ब्रावो आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं। अभिषेक नायर भी इस मैच का हिस्सा थे लेकिन उनकी ना तो गेंदबाजी आई थी और ना ही बल्लेबाजी। अब वह आईपीएल 2025 में केकेआर के साथ सहायक कोच के रूप में जुड़े हुए हैं। विकेटकीपर, योगेश ताकावाले ने मैच में दो कैच पकड़े थे। 2009 तक एमआई के लिए खेलने के बाद, उन्होंने 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला। उन्होंने आखिरी बार 2020 में नागालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दौरान मैच खेला था।

youtube-cover
Ad

लोअर ऑर्डर : शॉन पोलक, रोहन राजे, आशीष नेहरा, धवल कुलकर्णी

सीएसके के खिलाफ शॉन पोलक का प्रदर्शन यादगार रहा। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 1 विकेट लिया था। वर्तमान में पोलक कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं। रोहन राजे ने इस मैच में अपने तीन ओवरों में 33 रन दिए थे। उन्होंने आखिरी बार 2017 में इंटर-स्टेट 20-20 टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेला था।

आशीष नेहरा को चार ओवर में कोई विकेट नहीं मिला था। नेहरा आईपीएल में गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच हैं। धवल कुलकर्णी ने अपने चार ओवरों में 3 विकेट लिए थे। कुलकर्णी ने 2024 में घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया। हाल ही में वह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स के लिए खेलते हुए नजर आए।

प्लेइंग इलेवन: सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, डोमिनिक थॉर्नली, ड्वेन ब्रावो, अभिषेक नायर, शॉन पोलक, योगेश ताकावले (विकेटकीपर), रोहन राजे, आशीष नेहरा और धवल कुलकर्णी

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications