Sachin Tendulkar Portrait At Lords: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं। पूरा क्रिकेट जगत उनकी उपलब्धियों की हमेशा सराहना करता रहा है। यही वजह है कि तेंदुलकर जहां भी जाते हैं, उन्हें काफी सम्मान मिलता है। अब उनके नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। मास्टर ब्लास्टर की ये उपलब्धि लॉर्ड्स में लगी उनकी पेन्टिंग से जुड़ी है। दरअसल, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ऐतिहासिक लॉन्ग रूम में सचिन तेंदुलकर की एक पेंटिंग प्रदर्शित की गई है।
बता दें कि लॉर्ड्स के एमसीसी संग्रहाल में लगी अपनी पेंटिंग का उद्घाटन सचिन ने खुद अपने हाथों से किया। भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से इसी मैदान पर खेला जा रहा है। पेंटिंग का उद्घाटन टॉस के ठीक बाद हुआ था। इस दौरान MCC के चेयरमैन मार्क निकोलस भी वहां मौजूद रहे। इसी के साथ सचिन पांचवें ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिनकी पेटिंग लॉर्ड्स में लगेगी। उनसे पहले कपिल देव, बिशन सिंह बेदी और दिलीप वेंगसरकर जैसे प्लेयर्स को भी ये सम्मान मिल चुका है।
ये पल तमाम क्रिकेट फैंस के लिए काफी खास रहा। इस पेंटिंग में सचिन व्हाइट जर्सी में नजर आ रहे हैं। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत सचिन तेंदुलकर के बेल बजाने के बाद हुई।
लॉर्ड्स में सचिन तेंदुलकर नहीं लगा पाए टेस्ट शतक
गौरतलब हो कि टेस्ट क्रिकेट में 51 सेंचुरी लगाने वाला ये दिग्गज इस मैदान पर कभी 50 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सचिन तेंदुलकर का टेस्ट शतक लगाने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो पाया। इस मैदान पर उन्होंने 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.66 की औसत से 195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 37 रन रहा।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
वहीं, इस मैच की बात करें तो बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पिछले दोनों मैचों में इंग्लिश कप्तान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी थी। वहीं, इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जोफ्रा आर्चर के रूप में एक बदलाव हुआ है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी एक ही बदलाव हुआ है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह इस मैच में खेल रहे हैं, जिन्हें एजबेस्टन टेस्ट में रेस्ट दिया गया था।