3 भारतीय कप्तान जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड काे चटाई धूल, शुभमन गिल भी रचेंगे इतिहास?

virat kohli, ms dhoni, kapil dev, lords test
लॉर्ड्स में भारत ने तीन टेस्ट जीते हैं

Indian Captains with Test Win At Lords: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई यानी गुरुवार से शुरू हो रहा है। यह मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम पहला टेस्ट मुकाबला 25 जून, 1932 को खेलने उतरी थी, तब से लेकर अब तक मेन इन ब्लू इस वेन्यू पर कुल 19 मैच खेल चुकी है।

Ad

इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वहीं, 12 मौकों पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि 4 मैच ड्रा हुए हैं। आगामी मैच को जिताकर शुभमन गिल लॉर्ड्स में भारत को टेस्ट जिताने वाले चौथे कप्तान बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीनों भारतीय कप्तानों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दिलाई है।

3. विराट कोहली (2021)

इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे पायदान पर काबिज हैं, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा है। भारतीय टीम 2021 में जब आखिरी बार लॉर्ड्स के मैदान पर उतरी थी, तो इंग्लैंड को 151 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 391 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 298/8 के स्कोर पर घोषित कर दी थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम 120 रनों पर ढेर हो गई थी।

2. एमएस धोनी (2014)

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने अपनी दूसरी टेस्ट जीत 2014 में धोनी की कप्तानी में दर्ज की। 28 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम को ये जीत हासिल हुई थी। इस मैच में मेन इन ब्लू की जीत के नायक इशांत शर्मा रहे थे, जिन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इशांत के इस यादगार प्रदर्शन की मदद से भारतीय टीम ने मुकाबले को 95 रनों से अपने नाम किया था।

1. कपिल देव (1986)

Ad

भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहला टेस्ट कपिल देव की कप्तानी में जीता था। ये कारनामा टीम इंडिया ने 1986 में किया था। मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 134 रनों का टारगेट रखा था, जिसे उसने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत की इस जीत के हीरो खुद कप्तान कपिल देव रहे थे, जिन्होंने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications