Harry Brook Number 1 Test Batsman ICC Test Ranking Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज का बुधवार को जारी हुईं पुरुष क्रिकेट रैंकिंग में भी बड़ा असर देखने को मिला है। एजबेस्टन में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक अब दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने ही हमवतन जो रूट को दूसरे स्थान पर ढकेलते हुए इस पोजीशन पर कब्जा किया है। रूट का मौजूदा सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इसके अलावा सीरीज के हीरो साबित हो रहे भारतीय कप्तान शुभमन गिल को अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पोजीशन मिल गई है। वहीं एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 65 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नुकसान उठाना पड़ा है।
शुभमन गिल की जबरदस्त छलांग
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस हफ्ते की रैंकिंग में 15 स्थान की छलांग लगाई है। वह अब अपने करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग पाते हुए छठे स्थान पर आ गए हैं। अगर इंग्लैंड सीरीज से पहले की बात करें तो गिल 25वें स्थान पर थे। फिर लीड्स में शतक लगाने के बाद उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ था और वह 21वें स्थान पर आ गए थे। मगर बर्मिंघम यानी एजबेस्टन टेस्ट में 269 और 161 रनों की शानदार पारियों के बाद गिल अब छठे स्थान पर आ गए हैं। उनके 807 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इसके अलावा नंबर एक पर काबिज हुए ब्रूक के 886 अंक हैं। अगर लॉर्ड्स में गिल अपना दूसरे टेस्ट मैच वाला कारनामा दोहराते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं अगले हफ्ते वह नंबर एक के भी दावेदार हो सकते हैं।
यशस्वी की पोजीशन बरकार, पंत को नुकसान
अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 10 में तीन भारतीय बल्लेबाज हैं। सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग यशस्वी जायसवाल की है जो अपनी नंबर 4 की पोजीशन पर बरकरार हैं। वहीं ऋषभ पंत जो पिछले हफ्ते छठे स्थान पर थे अब उनकी जगह गिल ने ले ली है। पंत को संयुक्त रूप से 790 अंक के साथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का 7वां स्थान शेयर करना पड़ा है। इसके अलावा इंग्लैंड के बेन डकेट आठवें से लुढ़कते हुए सीधे 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रैंकिंग में क्या हुए अन्य फेरबदल
गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो एजबेस्टन टेस्ट से बाहर रहने के बावजूद जसप्रीत बुमराह नंबर एक पर काबिज हैं। तो वहीं टॉप 20 में उनके साथ सिर्फ रवींद्र जडेजा हैं जो इस हफ्ते एक स्थान के नुकसान के साथ 14वें नंबर पर आ गए हैं। एजबेस्टन के सबसे बड़े बॉलिंग हीरो रहे आकाशदीप 39 स्थान की छलांग लगाकर 45वीं पोजीशन पर आ गए हैं। तो दूसरे स्टार मोहम्मद सिराज छह स्थान के इजाफे के साथ 22वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं। टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारतीय दिग्गज रवींद्र जडेजा टॉप पर बरकरार हैं। तो टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, WTC 2023-25 की चैंपियन साउथ अफ्रीका दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथी पोजीशन पर मौजूद हैं।