ENG vs IND : लॉर्ड्स में शतक जड़ते ही शुभमन गिल रच देंगे इतिहास, एक झटके में कोहली, पुजारा और पंत से निकल जाएंगे आगे

England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Shubman Gill Eyes on Break Kohli, Pant, Pujara Record in Lord's Test: भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ हो रही सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह सीरीज में टॉप स्कोरर हैं। गिल चार पारियों में 500 से अधिक रन बना चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने दोहरा शतक और शतक ठोका था, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रन के बड़े अंतर से हराया था। गिल की कोशिश सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में इसी तरह से रन बरसाने की होगी। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाना है, जिसमें गिल के पास शतक लगाकर एक साथ तीन भारतीय बल्लेबाजों से आगे निकलने का बेहतरीन मौका होगा।

Ad

एक और शतक लगाते ही कोहली, पुजारा और पंत से आगे निकल जाएंगे गिल

Ad

मौजूदा सीरीज में गिल के बल्ले से एक दोहरा शतक और दो सेंचुरी निकल चुकी हैं, जिसकी बदौलत वो 585 रन बना चुके हैं। गिल इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 5 शतक लगा चुके हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

गिल के साथ विराट कोहली, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा भी नंबर 3 पर काबिज हैं। इस तरह गिल अगर तीसरे टेस्ट में एक और शतक जमाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो इन तीनों बल्लेबाजों को पछाड़ देंगे और मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ दूसरे पायदान पर कब्जा जमा लेंगे। हालांकि, गिल के साथ-साथ पंत के पास भी दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज कौन है?

बतौर भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। दोनों पूर्व बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 7-7 शतक ठोके हैं। गिल और पंत के पास सीरीज में इस रिकॉर्ड को भी तोड़ने का बेहतरीन अवसर है। पंत के बल्ले से सीरीज में दो शतक निकल चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications