Shubman Gill First Indian Captain to Win Edgbaston Test: भारत की युवा टीम इंग्लैंड का दौरा करने से पहले कई सवालों के घेरे में थी। शुभमन गिल को भी कप्तान बनाने पर कई सवाल उठे थे। फिर लीड्स में भारत ने जब मैच गंवाया तो कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर पर बहुत सवाल उठे। बर्मिंघम टेस्ट शुरू होने के बाद भी दोनों प्लेइंग 11 को लेकर ट्रोल हुए। मगर इस डबल G की जोड़ी ने वो कर दिखाया है 1967 से यानी 58 साल में कोई नहीं कर पाया। इस जोड़ी ने एजबेस्टन के गुरूर को तोड़ दिया है। शुभमन गिल ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को 336 रन से टेस्ट मैच हराकर अपना नाम इतिहास के पन्नों पर अमर कर दिया है।
सात हार के बाद मिली पहली जीत
भारतीय टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में 1967 से 2022 तक आठ टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें से सात में भारत को हार मिली थी और एक मैच 1986 में ड्रॉ हुआ था। मगर 2025 में टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। 58 साल तक इंतजार करने के बाद भारत ने इस ग्राउंड पर 9वें मुकाबले में पहली टेस्ट जीत दर्ज की है। शुभमन गिल ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने वो किया है जो कभी नहीं हुआ था।
आठ दिग्गज कप्तानों से आगे निकले शुभमन गिल
आपको बता दें इससे पहले भारत के लिए इस मैदान पर पिछले आठ टेस्ट मैचों में 8 दिग्गज खिलाड़ियों ने कप्तानी की थी। मगर कपिल देव को छोड़ कर कोई भी हार नहीं टाल पाया। कपिल की कप्तानी में भी मुकाबला ड्रॉ हुआ था। आइए देखते हैं कब-कब एजबेस्टन में किस भारतीय दिग्गज ने की कप्तानी:-
- 1967- नवाब पटौदी की कप्तानी में भारत की हार
- 1974- अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत की हार
- 1979- श्रीनिवास वेंकटराघवन की कप्तानी में भारत की हार
- 1986- कपिल देव की कप्तानी में भारत ने करवाया ड्रॉ
- 1996- मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत की हार
- 2011- एमएस धोनी की कप्तानी में भारत की हार
- 2018- विराट कोहली की कप्तानी में भारत की हार
- 2022- जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत की हार
- 2025- शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की जीत
कैसे भारत ने तोड़ा एजबेस्टन का गुरूर
भारतीय टीम ने बर्मिंघम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम को चारों खाने चित कर दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने 1000 से ज्यादा रन ही नहीं बनाए। बल्कि इंग्लैंड के 20 विकेट लेकर उसके बैजबॉल पर फुलस्टॉप लगा दिया है। इस मैच में पहले खेलते हुए भारत ने 587 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम सिराज के 6 और आकाशदीप के 4 विकेट की बदौलत 407 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में भारत ने 427 रन पर पारी घोषित की और इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य दिया। मगर जवाब में इंग्लिश टीम 271 रन पर सिमट गई। आकाशदीप ने इस पारी में भी 6 विकेट झटके। शुभमन गिल ने इस मैच में 269 और 161 रन की ऐतिहासिक पारियां खेलीं।