भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एशेज सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस सीरीज में इंग्लैंड टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया और बेहतरीन प्रदर्शन किया उससे सचिन तेंदुलकर काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने खासकर इंग्लैंड टीम की काफी तारीफ की और कहा कि बेन स्टोक्स की टीम ने टेस्ट क्रिकेट को असली ट्रिब्यूट दिया है।
बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन एशेज सीरीज में काफी अच्छा रहा। टीम एशेज वापस तो नहीं ला सकी लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज नहीं जीतने दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड ने काफी आक्रामक रवैये के साथ खेला और इसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई।
इस एशेज सीरीज को लंबे समय तक याद रखा जाएगा - सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके इंग्लैंड टीम की काफी तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
2-0 से पीछे होने के बावजूद बेहतरीन वापसी करके सीरीज ड्रॉ कराना, वाकई में काबिलेतारीफ है। इंग्लैंड ने जिस तरह से इस एशेज सीरीज में खेला है वो वास्तव में टेस्ट क्रिकेट को एक ट्रिब्यूट है। इस फॉर्मेट में जिस तरह के मजबूत माइंडसेट की जरूरत होती है और जो जबरदस्त कैरेक्टर चाहिए होता है वो इंग्लैंड ने दिखाया है। भले ही बारिश की वजह से इंग्लैंड सीरीज नहीं जीत पाई लेकिन इससे इस बेहतरीन गेम की भावना पर कोई असर नहीं पड़ा है। इस सीरीज को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ओवल में खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही एशेज को रिटेन कर लिया लेकिन वो सीरीज नहीं जीत पाए। पहले दो मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते थे और उसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे और पांचवें मैच में जीत हासिल की। चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड जीत की स्थिति में थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला धुल गया था।