भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने बताया है कि 2014 के इंग्लैंड दौरे पर वो जब बुरी तरह फ्लॉप हो गए थे तो उसके बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की थी और उन्होंने जो सलाह दी, उससे उन्हें काफी फायदा हुआ। विराट कोहली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने उनकी तकनीकी खामियां दूर की।
बीसीसीआई डॉट टीवी पर मयंक अग्रवाल से खास बातचीत में विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के उस दौरे पर मेरे हिप पोजिशन में दिक्कत थी। वहां की परिस्थितियों के हिसाब से मैं एडजस्ट नहीं कर पा रहा था। मैं चाहता था कि चीजें मेरे हिसाब से हो लेकिन वैसा नहीं हो रहा था। बाद में मुझे एहसास हुआ कि मुझे सुधार करने की जरुरत थी।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल के इस सीजन में ज्यादा फायदा मिल सकता है
विराट कोहली ने कहा कि जब एक बल्लेबाज के तौर पर हमारा दाहिना हिप खुलता है या फिर बहुत ज्यादा बंद होता है तो फिर हमें पता चल जाता है कि इसमें दिक्कत है। उस तरह की हिप पोजिशन को संतुलित रखना काफी अहम होता है।
विराट कोहली ने आगे कहा कि दौरे से वापस आने के बाद मैंने मुंबई में जाकर सचिन तेंदुलकर से बात की। मैंने उनके साथ कुछ सेशन बिताए। मैंने उनसे बताया कि मैं अपने हिप पोजिशन पर काम कर रहा हूं लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि स्ट्राइड का भी काफी अहम रोल है। उन्होंने जैसा कहा जब मैंने वैसा करना शुरु किया तो मेरी वो दिक्कत दूर हो गई और मैं एक बेहतर बल्लेबाज बन गया।
विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे थे
आपको बता दें कि विराट कोहली का 2014 का इंग्लैंड दौरा काफी खराब गया था। उन्होंने उस दौरे पर 1, 8, 25, 0, 38, 28, 0, 7, 6 और 20 रन बनाए थे। भारतीय टीम को उस सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने जो सलाह दी उसके बाद विराट कोहली की बल्लेबाजी में जबरदस्त सुधार हुआ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 692 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2020 यूएई में 19 सितंबर से 8 नवंबर तक खेला जाएगा