'जब इरादा साफ हो, तो कोई रोक नहीं सकता'- शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद सचिन, युवराज समेत इन क्रिकेटर्स ने जमकर की तारीफ 

England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

Cricketers Reaction Shubman Gill Double Hundred: शुभमन गिल को जब से टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी मिली है तभी से उनके तेवर पूरी तरह बदल चुके हैं। लीड्स टेस्ट के जरिए उन्होंने बतौर कप्तान अपनी नई भूमिका को पहली बार संभाला और शतकीय पारी खेलकर खूब वाहवाही भी बटोरी। हालांकि, मेजबान टीम उस टेस्ट में जीत का स्वाद चखने से चूक गई। इंडियन फैंस के लिए पहले टेस्ट की हार भुलाना आसान नहीं था, लेकिन गिल ने दूसरे मैच में दोहरा शतक जड़कर इसमें काफी हद तक उनकी मदद की है। उन्होंने इस पारी से सिर्फ फैंस का ही नहीं, बल्कि कई बड़े प्लेयर्स को भी अपना दीवाना बना लिया है। इसमें सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं।

Ad

गिल ने इस मैच में 269 रन की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 387 गेंदों का सामना किया और 30 चौके एवं 3 छक्के जमाए। ये गिल की पारी का ही कमाल है, जिसकी मदद से टीम इंडिया मुकाबले में इंग्लैंड से आगे चल रही है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी से सभी फैंस का दिल जीत लिया। कई भारतीय क्रिकेटर्स भी गिल की तारीफ करने के मामले में पीछे नहीं हैं।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने गिल को तारीफ करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्वीट करते हुए लिखा,

Ad

(आज शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा द्वारा दिखाए गए इंटेंट और प्रतिबद्धता को देखकर बहुत खुशी हुई। बहुत बढ़िया खेले।)

Ad

युवराज ने लिखा, ' शाबाश शुभमन गिल। बड़े मंच पर इतना आसान बना दिया, कमाल की बल्लेबाजी। बहुत ही शानदार बल्लेबाजी और दोहरे शतक के हकदार। जब इरादा साफ हो, तो आपको कोई रोक नहीं सकता, इसका ज़िंदा उदाहरण।'

Ad

(200 के क्लब में स्वागत है शुभमन गिल।)

(शुभमन गिल इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। उनकी आंखों में जो जो जज्बा और संकल्प था, वो साफ झलक रहा था। दिलकश शॉट्स से लेकर शानदर डिफेंस तक, इस खास पारी में सब कुछ देखने को मिला।)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications