Most 50 plus scores in Test Cricket: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 143 रन की शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मजबूती दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शतकीय पारी खेलकर रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ दिया।
अब जो रुट टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हो गए हैं। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए पिछले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 62* रन बनाकर शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली थी। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने कैरेबियाई दिग्गज को पीछे छोड़ दिया। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है।
5. जो रुट
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शिवनारायण चंदरपॉल (96) को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। 2012 में अपना टेस्ट करियर शुरू करने वाले रूट ने अब तक 145* मुकाबलों की 264 पारियों में 97 बार पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है।
4. राहुल द्रविड़
'द वॉल' के नाम से मशहूर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस के स्कोर बनाने के मामले में चौथे स्थान पर आते हैं। द्रविड़ ने 1996 से लेकर 2012 तक के अपने टेस्ट करियर में कुल 164 मुकाबले खेले थे। उन्होंने इस दौरान 286 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 99 बार पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं।
3. रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। पोंटिंग ने 1995 से 2012 तक के अपने टेस्ट करियर में 168 मुकाबलों की 287 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 103 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया। वह उन तीन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने ऐसा 100 से ज्यादा बार किया है।
2. जैक कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने 1995 से लेकर 2013 तक के अपने टेस्ट करियर में कुल 166 मुकाबले खेले, जिनकी 280 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 103 बार पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की।
1. सचिन तेंदुलकर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने के मामले में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। सचिन ने 1989 से 2013 तक के अपने टेस्ट करियर में कुल 200 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 329 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 119 फिफ्टी प्लस के स्कोर बनाए, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल रहे। बता दें कि तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने और सबसे ज्यादा शतक एवं अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।