Joe Root breaks Rohit Sharma record: लॉर्ड्स में गुरुवार से इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबला की शुरुआत हुई। इस मुकाबले का पहला दिन पूरी तरह से दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज जो रुट के नाम रहा, जिन्होंने एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली और उसकी मदद से इंग्लैंड ने दिन का खेल मजबूत स्थिति में खत्म किया। रुट ने अपने करियर का 33वां शतक बनाया और टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा हंड्रेड बनाने वालों की लिस्ट में स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और स्टीव वॉ जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया और अब उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक की बराबरी कर ली है। इसके अलावा रुट ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है।
मौजूदा समय में खेल रहे खिलाड़ियों में बनाए दूसरे सबसे ज्यादा शतक
जो रुट अपनी शतकीय पारी की मदद से अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब कुल 49 शतक हो गए हैं, जबकि रोहित शर्मा के नाम 48 शतक हैं। रोहित ने जहां वनडे क्रिकेट और टी20 में ज्यादा सफलता हासिल की, वहीं रुट के ज्यादातर शतक टेस्ट फॉर्मेट में ही आए। रुट ने अपने करियर में अभी तक टेस्ट में 33 और वनडे में 16 शतक जड़े हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक भी शतक नहीं है। दूसरी तरफ, रोहित ने वनडे में 31, टेस्ट में 12 और टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक बनाए हैं। अगर इस लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद बल्लेबाज की बात की जाए तो वो विराट कोहली हैं। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 80 शतक लगाए हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा 50 वनडे फॉर्मेट में आए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की स्थिति मजबूत
टॉस हारकर पहले खेलते इंग्लैंड ने शुरुआत से कुछ विकेट गंवाए और एक समय 192 के स्कोर तक अपने पांच अहम बल्लेबाजों को खो दिया था। हालांकि, यहां से जो रुट को गस एटकिंसन का साथ मिला और दोनों ने इंग्लैंड के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। रुट ने आउट होने से पहले 206 गेंद पर 143 रन की पारी खेली। वहीं, एटकिंसन ने भी अर्धशतक पूरा किया और स्टंप्स के समय 74 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ मैथ्यू पॉट्स भी 20 रन बनाकर खेल रहे थे। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 358/7 का स्कोर बना लिया था और कल उसकी नजर 400 के आंकड़े पर होगी।