Sachin Tendulkar Joined National Cricket League Ownership: विश्व क्रिकेट के सबसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी ने भारत को एक अलग पहचान दिलाई है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने किसी न किसी रूप में लगातार खुद को खेल से जोड़े रखा है। सचिन तेंदुलकर का खेल प्रेम जग-जाहिर है और इसी की बदौलत उन्हें कई मौकों पर युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके लिए खेल के बेहतर विकल्प तैयार करने को लेकर काम करते हुए देखा गया है। इस दौरान सचिन तेंदुलकर एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर इस दौरान एक बड़ी क्रिकेट लीग में बतौर मालिक शामिल हुए हैं।
अमेरिका में आयोजित हो रही नेशनल क्रिकेट लीग (एनसीएल) के मालिकों की सूची में अब सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल हो गया है। जाहिर तौर पर सचिन तेंदुलकर के इस लीग क्रिकेट के साथ जुड़ने से अमेरिका में खेल को अधिक बढ़ावा मिलेगा। अमेरिका में क्रिकेट की तुलना में अन्य खेलों जैसे बेसबॉल आदि का अधिक प्रचलन हैं। हालांकि, बीते समय में शुरु हुई मेजर क्रिकेट लीग से भी देश में क्रिकेट को लोकप्रियता हासिल हुई है। बता दें कि, जहां एक तरफ सचिन तेंदुलकर इस नेशनल क्रिकेट लीग के हिस्सेदार बन गए हैं, वहीं दूसरी ओर सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, शाहिद आफरीदी और टिम डेविड बतौर खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा हैं। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने अपने बयान में कहा कि,
मैं अमेरिका में आयोजित हो रही नेशनल क्रिकेट लीग से जुड़कर बेहद खुश हूं। क्रिकेट मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है। इस दौरान हमारा लक्ष्य विश्व स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगित का एक मंच तैयार करने के साथ ही युवा प्रतिभाओं को इससे जोड़ना है। मैं अपनी इस नई भूमिका के लिए बेहद उत्सुक हूं।
बता दें कि, लीग की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो गई हैं। इस दौरान बीते दिन कुल 3 मुकाबले आयोजित हो चुके हैं। एनसीएल में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं वर्तमान में खेल रहे दोनों खिलाड़ी शामिल हैं।
सचिन के चलते मिलेगी लीग को नई पहचान: एनसीएल चेयरमैन
नेशनल क्रिकेट लीग की शुरुआत के साथ ही सचिन तेंदुलकर के चलते फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस दौरान एनसीएल चेयरमैन अरुण अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि,
सचिन तेंदुलकर इस लीग का हिस्सा बन गए हैं, जिसके चलते हम सभी बेहद खुश हैं। जाहिर तौर पर सचिन तेंदुलकर के जुड़ने से लीग को एक अलग और नई पहचना मिलेगा तथा खिलाड़ियों क भी इसका काफी फायदा होगा। सभी खिलाड़ियों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।